The Lallantop

पंजाबी मूवी कीड़ों के लिए एक अच्छी खबर

कामेडी की झड़ी के बाद पॉलीवुड में एक सीरीयस फिल्म ‘चन्नो कमली यार दी’ का ट्रेलर आउट. नीरू बाजबा और बीनू ढिल्लो नज़र आंएगे सीरीयस रोल में.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
  काफी समय के बाद पॉलीवुड(पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री) की एक सीरयस फिल्म आ रही है. फिल्म का नाम है  ‘चन्नो कमली यार दी’.  हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है और यू ट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. जैसा की फिल्म का टाइटल बताता है, चन्नो अपने यार(जीत) के लिए कमली(पागल) है. फिल्म में चन्नो का किरदार निभा रही है नीरू बाजवा, जो की प्रेगनेंट हैं. अपने पति को ढूंढने चन्नो कैनेडा जाती है.  चन्नो के दोस्त बने हैं बीनू ढिल्लो. फिल्म के डायरेक्टर पंकज बतरा हैं, कहानी नरेश कतुरिया ने लिखी है और म्यूज़िक जतिंदर शाह ने दिया है. पिछले साल गुरदास मान के गाने ‘की बनु दुनिया दा’ का म्यूज़िक भी शाह ने ही दिया था, जिसे लोंगों ने काफी पसंद किया. ट्रेलर में एक गाना आता है ‘चन्नो कहंदी मैं ता जांड़ा सोंहड़े यार दी गली’ जिसे सुनकर फिल्म का म्यूज़िक काफी प्रॉमिसिंग नज़र आता है. फिल्म अगले महीने की 19 तारीख को रिलीज़ हो रही है. अब देखना यह होगा कि कॉमेडी फिल्म्स के रूप में अपनी छवी बना चुकी पॉलीवुड इंडस्ट्री में यह सीरीयस फिल्म क्या गुल खिलाती है. https://www.youtube.com/watch?v=ECGVUHrvPiQ  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement