चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University)में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो वायरल करने के कथित मामले में आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने आरोपी लड़के को शिमला से पकड़ा है. फिलहाल लड़के से पूछताछ की जा रही है. इससे कई और खुलासे होने की संभावना है. इस मामले में वीडियो बनाने की आरोपी लड़की को मोहाली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान से हाई लेवल जांच के आदेश भी दिए हैं.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से वीडियो बनाकर भेजती थी लड़की, शिमला से लड़का गिरफ्तार
यूनिवर्सिटी का कहना है कि लड़की सिर्फ अपने वीडियो भेजती थी, बाकी लड़कियों के नहीं.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर स्टूडेंट्स से अपील की कि वे अफवाहों से बचें. उन्होंने लिखा,
‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ. हमारी बेटियां हमारी शान हैं. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें.’
वहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. आरएस बावा का कहना है कि शुरूआती जांच में पता लगा है कि लड़की ने सिर्फ अपने ही वीडियो भेजे हैं. उन्होंने कहा,
'किसी छात्र ने आत्महत्या नहीं की है. शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी लड़की ने अपने प्रेमी को अपनी तस्वीरें/वीडियो भेजे थे. बाकी कोई वीडियो नहीं मिला है. FIR दर्ज की गई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. मैं छात्रों और पैरेंट्स से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील करता हूं.'
फिलहाल मामले को तूल पकड़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान किया है. यूनिवर्सिटी के सैकड़ों स्टूडेंट सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स की मांग है कि प्रशासन और यूनिवर्सिटी इस मामले को दबाने की कोशिश न करे. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.
वहीं इंडिया टुडे के मुताबिक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने स्टूडेंट्स से प्रोटेस्ट खत्म करने की अपील की है. साथ ही आश्वासन दिया है कि हॉस्टल रिप्रिजेनटेटिव्स एक समिति बनाएंगे जो स्टूडेंट्स की शिकायत सुनेगी. अब स्टूडेंट्स के पास एक खुला मंच है. वह अपना रास्ता चुनें.
स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से सवाल किया कि 17 सितंबर, शनिवार को जब वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे, तो उनके खिलाफ बल प्रयोग क्यों किया गया? अगर कुछ नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय को 2 दिन के लिए बंद क्यों किया गया? यूनिवर्सिटी डिटेल क्यों छिपा रही है? स्टूडेंट्स का दावा है कि शनिवार की पुलिस कार्रवाई में कई छात्र घायल हुए. स्टूडेंट्स ने मांग की है कि उन्हें FIR की कॉपी दी जाए.
Video: भगवंत मान चंडीगढ़ में करेंगे शादी, जानें कौन हैं होने वाली पत्नी