The Lallantop

'आप बेस्ट, मैं आपकी तरह...', मेलोनी और PM मोदी की बात हुई, वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

Giorgia Meloni G7 Summit: कनाडा के कनानास्किस शहर में 51वां जी7 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. यहीं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की मुलाक़ात हुई.

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की बातचीत का वीडियो वायरल. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni G7 Summit) की दो तस्वीरें वायरल हैं. एक फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से बात करती हुई. दूसरी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ हाथ मिलाते हुए. इन तस्वीरों पर लोगों के कई मज़ेदार रिएक्शन सामने आए हैं.

Advertisement

अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस शहर में 51वां जी7 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी 17 जून को कनाडा में हुए इस सम्मेलन में पहुंचे थे. इसी दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, ‘भारत-इटली के बीच गहरी दोस्ती है.’

इस पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘पीएम जॉर्जिया मेलोनी से पूरी तरह सहमत. भारत-इटली की दोस्ती मजबूत होती जाएगी. जिससे हमारे लोगों को बहुत फ़ायदा होगा.’ 

Advertisement

मेलोनी और मोदी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. एक यूज़र ने इसे लेकर लिखा,

जी7 में मेलोनी ने मोदी से कहा- ‘आप बेस्ट हैं. मैं आपकी तरह बनना की कोशिश कर रही हूं.’ ये दिखाता है कि दुनियाभर में मोदी की साख कैसे बढ़ रही है.

वहीं, एक और यूज़र ने लिखा- ‘Melodi ग्लोबल स्टेज पर लगातार उभर रहा है.’

Advertisement
modi melony
सोशल मीडिया रिएक्शन.

इससे पहले भी इन दोनों नेताओं की मुलाकातें इंटरनेट पर ट्रेंड कर चुकी हैं. उस दौरान Melodi शब्द ट्रेंड में रहा. 

Macron-Meloni बातचीत

दूसरी तस्वीर इसमें वो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से बात करती दिख रही हैं. इस बातचीत के दौरान कैमरे ने मेलोनी को अपनी आंखें घुमाते हुए कैद कर लिया. एक गोलमेज सत्र के दौरान मेलोनी और मैक्रों एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. जहां व्यापार, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जा रही थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प बोल रहे थे. तब मैक्रों मेलोनी की ओर झुके और अपना मुंह ढंकते हुए फुसफुसाए. मेलोनी ने अंगूठा उठाकर जवाब दिया. मानो मेलोनी मैक्रों की बात से सहमत हों. इसके बाद जब मैक्रों दूसरी बार झुके. तब मेलोनी ने अपना चेहरा छिपा लिया. फिर अपनी आंखें घुमा लीं. मानो मेलोनी मैक्रों की बात से हताश हो गई हों.

फिलहाल किसी भी नेता ने इस बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ये स्पष्ट नहीं है कि क्या कहा गया. लेकिन इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इंटरनेट की जनता ने इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए.

एक सोशल मीडिया यूज़र ने इसी तरह की प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

जॉर्जिया मेलोनी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को देखकर आंखें घुमाईं. मेलोनी कमाल की हैं. वो वैश्विक अभिजात वर्ग (globalist elite) के प्रति अपनी घृणा को छिपा नहीं सकतीं.

चूंकि ये बातचीत ट्रंप के संबोधन के दौरान हुई. ऐसे में एक यूज़र ने लिखा,

मेलोनी ने ट्रम्प के लिए आंखें घुमाईं. वो ट्रंप के बारे में बुरा-भला कह रहे थे. हे भगवान.

trump
कयास लगाए गए कि ये आंख घुमाना ट्रंप के लिए था.

ये भी पढ़ें- G7 में चमकी मोदी की डिप्लोमेसी, मैक्रों-मेलोनी और मार्क कार्नी से हुई मुलाकात

वीडियो: Lok Sabha ELection Results 2024: जॉर्जिया मेलोनी ने दी पीएम मोदी को बधाई, USA बोला- हम इंतजार करेंगे

Advertisement