The Lallantop

पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर से मिलेंगे ट्रंप, पीएम शहबाज के पद पर होते हुए मुलाकात की वजह क्या?

पिछले दिनों Asim Munir को अमेरिका में पाकिस्तानियों ने निशाना बनाया था. उनके खिलाफ नारे लगाए गए. कुछ लोग उनके होटल के पास पहुंच गए थे और चिल्ला-चिल्ला कर उनको सामूहिक हत्यारा बता रहे थे. अब खबर है कि Trump उनके साथ मिलकर लंच करने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप और मुनीर की मुलाकात होने वाली है. (फाइल फोटो: एजेंसी)

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और आर्मी चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) इन दिनों अमेरिका में हैं. रिपोर्ट है कि आज यानी 18 जून को उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) से होने वाली है. वॉइट हाउस की ओर से ट्रंप के दैनिक कार्यक्रमों की सूची जारी की जाती है. इसी सूची में ट्रंप और मुनीर के बीच होने वाली बैठक का जिक्र है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वॉइट हाउस के अनुसार, ट्रंप और मुनीर लंच पर मिलने वाले हैं.

Trump and Asim Munir Lunch
वॉइट हाउस की ओर से दी गई जानकारी. (तस्वीर: ANI)
अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने वाले पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ

ये पहला मौका है जब पाकिस्तान के सर्विंग आर्मी चीफ किसी अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. 2001 में जनरल परवेज मुशर्रफ जब पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह थे तब उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति से हुई थी. उससे पहले, जनरल याह्या खान ने 1970 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात भी एक तानाशाह के रूप में ही हुई थी.

Advertisement

वर्तमान में पाकिस्तान एक लोकतांत्रिक देश होने का दावा करता है. सवाल उठ रहे हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पद पर रहते हुए, खुद को फील्ड मार्शल बनाने वाले असीम मुनीर अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात क्यों कर रहे हैं.

इजरायल-ईरान संघर्ष पर मुनीर ने क्या कहा?

वाशिंगटन में मुनीर ने अपने एक भाषण में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर भी बयान दिया है. मुनीर ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ खड़ा है और संघर्ष के जल्द खत्म होने की उम्मीद करता है.

इस संघर्ष को लेकर पिछले दिनों ईरान ने दावा किया था कि अगर इजरायल की ओर से ईरान पर परमाणु हमला होता है तो, पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने इस खबर का खंडन किया.

Advertisement
असीम मुनीर के अमेरिका जाने की इतनी चर्चा क्यों?

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष के बाद, खबर आई थी कि अमेरिकी सेना के 250वें स्थापना दिवस (14 जून) के मौके पर मुनीर को वाशिंगटन बुलाया गया है, वो भी चीफ गेस्ट के तौर पर. इस घटना को भारत के लिए कूटनीतिक झटके के रूप में देखा गया. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर सवाल भी उठाए. 

मुनीर को न्योता देने को लेकर ट्रंप और अमेरिका की खूब आलोचना हुई. इसके बाद वॉइट हाउस ने कार्यक्रम वाले दिन इस खबर का खंडन किया. 

ये भी पढ़ें: अमेरिका गए आसिम मुनीर को पाकिस्तानियों ने ही रगड़ दिया, सारी करतूतें याद दिला दीं

अमेरिका में असीम मुनीर को पाकिस्तानीयो ने ही घेर लिया

कार्यक्रम के अगले दिन 15 जून को मुनीर पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे. ट्रंप और असीम मुनीर के बीच करीबी बढ़ने से एक और स्टेकहोल्डर को झटका लगा है, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI). इमरान के समर्थकों का कहना है कि मुनीर ने पाकिस्तान में लोकतंत्र का गला घोंटा है और अप्रत्यक्ष रूप से तानाशाही लागू की है.

वाशिंगटन पहुंचने पर मुनीर को PTI के समर्थकों का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानियों ने असीम को सामूहिक हत्यारा कहा. एक कार्यक्रम में जब उनका स्वागत किया जा रहा था तब PTI समर्थकों ने ‘शेम ऑन यू मुनीर’ यानी कि ‘मुनीर तुम शर्म करो’ के नारे लगाए. इतना ही नहीं कुछ लोग मुनीर के होटल तक पहुंच गए थे. होटल के सामने एक मोबाइल वैन खड़ा कर दिया गया था, जिस पर लिखा था, ‘असीम मुनीर का अंत होगा. पाकिस्तान में फिर से लोकतंत्र आएगा.’ मुनीर जब रास्ते में थे, PTI समर्थक तब भी नारे लगाते रहे. 

वीडियो: अमेरिका में आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शनकारियों ने 'तानाशाह', 'हत्यारा' बताया

Advertisement