The Lallantop

बिल्डिंग सर्टिफिकेट के लिए 5 साल पहले अप्लाई किया, वो तो मिला नहीं, अब 3.81 करोड़ का जुर्माना लग गया

78 साल के अनिल मेहान चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में रहते हैं. उनके आर्किटेक्ट ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वे सालों से ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट (OC) के लिए जूझ रहे हैं. और अब उन पर यही नहीं होने के कारण 3.81 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा गया है.

Advertisement
post-main-image
चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ के एक 78 साल के व्यक्ति पर सरकार ने 3 करोड़ 81 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट (OC) नहीं होने के कारण लगा है. हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि इस सर्टिफिकेट के लिए उन्होंने पांच साल पहले ही आवेदन दिया था. मामला सामने आने के बाद चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वे इसकी जांच करवाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में हीना रोहतकी ने मामले पर रिपोर्ट की है. इसके मुताबिक, अनिल मेहान चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में रहते हैं. वे विकलांग भी हैं. पिछले कुछ सालों में एस्टेट ऑफिस (संपदा कार्यालय) से ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट लेने के लिए दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं.

ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट किसी बिल्डिंग का फिटनेस सर्टिफिकेट होता है. यानी इसके मिलने पर किसी बिल्डिंग को रहने के हिसाब से फिट माना जाता है. यह सर्टिफिकेट एस्टेट ऑफिस ही जारी करता है.

Advertisement

अनिल मेहान के आर्किटेक्ट पल्लव मुखर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वे सालों से ओसी के लिए जूझ रहे हैं. और अब उन पर यही नहीं होने के कारण 3.81 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मेहान ने अलग-अलग प्रशासनिक स्तर पर आवेदन किए हैं, लेकिन एस्टेट ऑफिस, चंडीगढ़ के अधिकारी उनके OC के आवेदन पर सालों से जवाब नहीं दे रहे हैं.

मुखर्जी कहते हैं, 

"सालों से उन्होंने (अधिकारियों) टाल-मटोल करके ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट जारी नहीं किया. अधिकारियों ने छोटी-मोटी और बेतुकी आपत्तियां जताई हैं. जैसे बिल्डिंग से सोलर हीटिंग सिस्टम नहीं जुड़ा है और 'बारिश की पानी रोके जाने वाले टैंक में मलबा'. वे अच्छे से जानते हैं कि ये आपत्तियां सही नहीं हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि इस प्लॉट को एस्टेट ऑफिस की नीलामी में खरीदा गया था. इसके बाद उन्होंने बिल्डिंग का प्लान जमा किया. उसमें भी देरी की गई. वे दावा करते हैं कि डिजाइन या दूसरी चीजों में कुछ भी गलत नहीं था, सिर्फ देरी करने के लिए आपत्तियां जताई गईं.

ये भी पढ़ें- डल्लेवाल के इलाज से डॉक्टरों का इनकार, कहा- व्यवहार गलत, किसान बोले- ड्रिप भी नहीं चढ़ा पाते

मुखर्जी ने आरोप लगाया कि महीनों की देरी और "गैरजरूरी उत्पीड़न" के बाद उन्हें बिल्डिंग के लिए मंजूरी पत्र मिल पाया. लेकिन इसके बावजूद ऑक्यूपेशनल सर्टिफिकेट नहीं मिला.

इन आरोपों पर चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वे इस मामले की जल्द जांच करवाएंगे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसे कैसे हो गया? पुष्पक एक्सप्रेस रेल हादसे पर क्या जानकारी सामने आई?

Advertisement