कनाडा के एक फोटोग्राफर ने समुद्र में सबसे ज्यादा गहराई तक फोटोशूट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. फोटोग्राफर का नाम Steve Haining है. उन्होंने समुद्र तल से 163 फीट से भी ज्यादा की गहराई में एक मॉडल का फोटोशूट किया है. इससे पहले 131 फीट की गहराई में फोटोशूट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. अब स्टीव हैनिंग का फोटोशूट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.
गहरे समुद्र में ऑक्सीजन मास्क हटाकर किया मॉडल का शूट, तस्वीर-वीडियो सांस रोक देंगे
कनाडा के फोटोग्राफर Steve Haining ने समुद्र की 163 फीट की गहराई में मॉडल Ciara Antowski का फोटोशूट कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव हैनिंग ने जिस मॉडल का फोटोशूट किया है, उनका नाम Ciara Antowski है. समुद्र में इतने नीचे तस्वीरें लिए जाते समय कियारा ने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था. इसलिए शूट के वक्त स्टेबल रहने के लिए डाइविंग इंस्ट्रक्टर वेन फ्रायमैन ने उनकी मदद की.
ये शूट फ्लोरिडा के बोका रैटन में टूटे हुए हाइड्रो अटलांटिक जहाज के डेक पर किया गया है. ऐसा कर स्टीव ने Kim Bruneau और Pia Oyarzun का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 131 फीट की गहराई में फोटोशूट किया था. उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 2023 के दिसंबर में बनाया था.
स्टीव हैनिंग का ये शूट सिर्फ एक दिन की मेहनत नहीं है. इसके लिए उन्होंने और टीम ने लगभग एक साल तक ट्रेनिंग ली थी. इनमें गहरे समुद्र में गोता लगाने की प्रैक्टिस और हाथ के संकेतों में महारत हासिल करना शामिल है, ताकि पानी के नीचे बात की जा सके. टीम ने नो-डिकंप्रेशन लिमिट (इसे बेंड्स के रूप में जाना जाता है) के बारे में सीखा. उससे आगे जाने का साहस किया. ताकि वो डीकंप्रेशन बीमारी (एक तरह की चोट, जो शरीर पर दबाव तेजी से कम होने पर होती है) से बच सके.
हैनिंग ने एक वीडियो में बताया,
"नीचे तक जाने की रेस 130 फीट थी, इसलिए हम उस नो-स्टॉप लिमिट (नो-डिकंप्रेशन लिमिट) से आगे जाना चाहते थे. हमने जो शूट किया, वो इतिहास में पहली बार है. क्योंकि यहां मॉडल के साथ डाइविंग की लिमिट से परे कोई शूट किया गया है. और ये उससे साढ़े 33 फीट अधिक गहरा था."
इस फोटोशूट के दौरान कई ऑक्सीजन टैंक की जरूरत पड़ी, ताकि क्रू और मॉडल की सेफ्टी बनी रहे. साथ ही नाइट्रोजन नारकोसिस के प्रभाव को कम करने के लिए ऑक्सीजन, हीलियम और नाइट्रोजन के मिश्रण वाले स्पेशल टैंक की भी जरूरत पड़ी.
स्टीव हैनिंग ने फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों की सीरीज टैग करके पोस्ट की गई. जिसमें modeladventurer ने लिखा ,
“@hainingphoto और @raydives81 ने मलबे की जांच के लिए पहले गोता लगाया. और इस दौरान उन्होंने आसपास घूम रही दो शार्क को भी दूर भगाया. फिर उन्हें एक ऐसी जगह मिली जो मेरे लिए सुरक्षित थी. यहां पौधे कम थे और रिकॉर्ड के लिए काफी गहराई थी. फिर हमने बहुत ट्रेनिंग के बाद डाइव किया. और समुद्र में 163.4 फीट की गहराई पर मॉडल फोटोशूट कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.”
तस्वीरों में मॉडल सियारा एनतोसकी सफेद रंग की जालीदार ड्रेस पहने हुए हैं. उन्होंने ब्लैक कलर के बूट्स पहने हैं. उनके पीछे टूटा हुआ जहाज दिख रहा है. और ये फोटो वाकई में काफी आकर्षित करने वाली है. दिलचस्प बात ये कि फोटोशूट की तैयारी के लिए करीब एक साल लग गया, लेकिन मेन काम महज 15 मिनट में निपट गया.
वीडियो: आसान भाषा में: वॉरफेयर की दुनिया में सबमरीन ज़रूरी क्यों है? क्या चीन को समुद्र में जवाब देगा ये नया हथियार?