The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru entrepreneur vows to move out of India after paying ₹4 crore tax

4 करोड़ टैक्स भरने के बाद भी परेशान कंपनी का मालिक बोला- 'अब देश छोड़ना ही लक्ष्य है'

Bengaluru के Entrepreneur ने Linkedin पर लिखा कि पिछले 12 से 18 महीनों में उन्होंने 4 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.

Advertisement
Bengaluru entrepreneur  vows to move out of India after paying ₹4 crore tax
अफलॉग ग्रुप के फाउंडर रोहित श्रॉफ (फोटो: लिंक्डइन)
pic
अर्पित कटियार
28 दिसंबर 2025 (Published: 06:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु (Bengaluru) के एक कारोबारी रोहित श्रॉफ, भारत के टैक्स सिस्टम से काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि जो लोग ईमानदारी से टैक्स देते हैं, उन्हें भी बार-बार जांच और कड़ी निगरानी का सामना करना पड़ता है. रोहित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले 12 से 18 महीनों में उन्होंने जीएसटी और इनकम टैक्स मिलाकर करीब 4 करोड़ रुपये सरकार को दिए हैं. इसके बावजूद उन्हें ऐसा लगता है कि सरकार कारोबारियों पर भरोसा नहीं करती.

अफलॉग (Aflog) ग्रुप के फाउंडर रोहित श्रॉफ ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत में कारोबार करने की व्यवस्था ‘दोषपूर्ण’ है और इसी वजह से उन्होंने 2026 तक भारत छोड़कर विदेश में बिजनेस करने की कसम खाई है. उन्होंने लिखा,

भारत में, आबादी का एक छोटा सा हिस्सा (5% से भी कम) टैक्स भरता है. फिर भी, दुर्भाग्य यह है कि यह सिस्टम बार-बार इस छोटे हिस्से को ही निशाना बनाता है, जो पहले से ही नियमों का पालन कर रहा है.

रोहित श्रॉफ का कहना है कि टैक्स सिस्टम में बार-बार वही लोग निशाने पर आते हैं जो नियम मानते हैं. उन्हें जीएसटी से लेकर इनकम टैक्स तक जांच झेलनी पड़ती है. उन्होंने लिखा,

कंपनियां फिर भी हर महीने जीएसटी, टीडीएस और सालाना इनकम टैक्स भरती रहती हैं, लेकिन बदले में कोई फायदा या सम्मान नहीं मिलता. सिस्टम से लड़ना इतना महंगा और समय लेने वाला है कि ज्यादातर कारोबारी टैक्स भरते हैं और आगे बढ़ते हैं.

रोहित श्रॉफ ने कहा कि यह सिस्टम, टैक्स देने वाले छोटे समूह के बजाय, बहुसंख्यक वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इसी वजह से उन्होंने 2026 में भारत छोड़ने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: 10 हजार करोड़ की कंपनी भारत का ये शहर छोड़ रही, CEO बोले- ‘गड्ढों से परेशान हो गए हैं’

‘देशभक्ति का नहीं, हकीकत का मामला’

उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि जब ऐसे लोग देश छोड़ते हैं, तो इसकी वजह ये नहीं होती कि वे देश से नफरत करते हैं. इसका कारण यह है कि सिस्टम, विकास को बढ़ावा नहीं देता, बल्कि उसे परेशान करता है. उन्होंने लिखा, “यह देशभक्ति का मामला नहीं है. यह हकीकत का मामला है. सिस्टम में खामियां हैं.”

वीडियो: बेंगलुरु कॉन्सर्ट में सिंगर एकॉन की खींची पैंट, वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()