The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Australia terror attack ahmed brave man snatched gun from shooter sydney bondi beach

अहमद अल अहमद, जिसने ऑस्ट्रेलिया में हमला करने वाले आतंकी से बंदूक छीनकर उसी पर तान दी!

Australia Shooting: बोंडी बीच पर हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
australia, ahmed al ahmed, shooting,australia shooting, sydney shooting, bondi beach
अहमद अल अहमद (सफेद कपड़ों में) नामक शख्स ने शूटर से छीनी बंदूक. (ITG)
pic
मौ. जिशान
14 दिसंबर 2025 (Published: 08:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया में मासूम लोगों पर तड़ातड़ गोलियां बरस रही थीं. दो शूटर अलग-अलग मोर्चे से गोलीबारी कर रहे थे. तभी एक शख्स धीरे-धीरे आता है और अपनी जान की परवाह किए बिना एक हमलवार से बंदूक छीन लेता है. बाद में ये शख्स उल्टा हमलवार पर ही बंदूक तान देता है. इस शख्स की बहादुरी की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. इस जाबांज का नाम अहमद अल अहमद बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें काले कपड़ों में एक शूटर गोलाबारी करता नजर आता है. इतने में सफेद कपड़े पहना एक शख्स चुपके से पीछे से आकर शूटर पर झपट पड़ता है. दोनों के बीच हाथापाई होती है, लेकिन शख्स हमलावर से बंदूक छीनकर उसी पर तान देता है.

तभी दूसरा शूटर गोलीबारी शुरू कर देता है. अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले इस शख्स की हर तरफ तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पोर्टल 7न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटर से बंदूक छीनने वाले का नाम अहमद अल अहमद है. 43 साल के अहमद सिडनी के सदरलैंड में एक फल की दुकान चलाते हैं. उनके दो बच्चे हैं.

खुद को अहमद का कजिन बताने वाले मुस्तफा ने बताया,

"वे हॉस्पिटल में हैं और हमें ठीक से नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा है... हमें उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे. वे 100 परसेंट हीरो हैं."

अहमद को दो गोली लगने का दावा किया जा रहा है. 14 दिसंबर की रात को उनकी सर्जरी होनी थी. बोंडी बीच पर हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक शूटर के भी मारे जाने की खबर है. पुलिस ने एक शूटर की पहचान नवीद अकरम (उम्र 24 साल) के तौर पर की है. जांच के तहत सिडनी के बॉनीरिग में उसके घर पर रेड की जा रही है. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि मारा गया शूटर कौन था.

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि दो बंदूकधारियों ने ‘चानुकाह’ इवेंट पर हमला करना शुरू किया. हनुकाह त्योहार की शुरुआत पर यह कार्यक्रम किया जाता है. सैकड़ों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ बोंडी बीच पार्क पर जमा थे, तभी बच्चों के प्लेग्राउंड के पास से गोलीबारी शुरू हो गई.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के 'C-5' से G-7, G-20 सबकी छुट्टी हो जाएगी?

Advertisement

Advertisement

()