आए दिन सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इलूजन या कैमफ्लाश की तस्वीरें चलती रहती हैं जिन्हें देख हैरान रह जाते हैं. लोग इन तस्वीरों को पहेली सुलझाने की कोशिश करते हैं लेकिन सुलझा नहीं पाते. इन दिनों भी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी वायरल (Social Media Viral Photo) हो रही है. फोटो एक जंगल और तेंदुए (Can You Spot The Leopard In This Photo Captured By Hemant Dabi) की है. इस तस्वीर में जंगल में एक लेपर्ड (तेंदुआ) छिपकर बैठा है.
जंगल में ऐसे छिपकर बैठा तेंदुआ, पूरी दुनिया खोजने में जुट गई!
पहली बार में कोई नहीं खोज पाया

आसपास मिट्टी पड़ी है. तेंदुए का रंग इस मिट्टी के रंग में इस कदर मैच हो गया कि लोग उसे खोज ही नहीं पा रहे हैं. लोगों ने फोटो ज़ूम करके भी देख ली लेकिन लोगों को फोटो में तेंदुआ नहीं मिल रहा है. कमाल की बात ये है कि फोटो में तेंदुआ भी है. परेशान होकर लोग इस पर फनी रिएक्शन भी देने लग गए हैं. एक बार आप भी कोशिश करके देख लीजिए. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए…
एक बार आपको भी तेंदुआ नहीं दिखेगा. दोबारा नहीं तीन बार देखने पर फोटो में तेंदुआ दिखेगा. अब इस फोटो की सच्चाई जानते हैं लेकिन उससे पहले आप लोगों के रिएक्शन देखिए…
अब जान लीजिए कि तेंदुआ कहां छिपा है.

फोटो देश-विदेश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खासी वायरल है. अब बात इस फोटो की. ये फोटो कोई नई फोटो नहीं है. तेंदुए की ये फोटो साल 2019 में फोटो जर्नलिस्ट हेमंत डाबी (Hemant Dabi) ने ली थी. तब हेमंत ने बताया था कि जब वे ये फोटो ले रहे थे तो उन्हें खुद नहीं पता था कि वहां एक तेंदुआ बैठा है.'
लोग इस फोटो पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!