तारीख थी 6 जनवरी. अमेरिका का कैलिफॉर्निया राज्य. लॉस एंजिल्स में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक कार्यक्रम होना था. लेकिन उसी दिन इलाके में तेज हवा चलने लगी. नतीजतन राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द हो गया. अगले दिन जो हुआ उससे हजारों लोगों का जीवन सालों पीछे चला गया. लॉस एंजिल्स के पश्चिमी क्षेत्र 'पैसिफिक पैलिसेड्स' के जंगलों में आग की एक भयंकर लपट उठी. इतनी भयंकर कि 12,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र आग की चपेट में आ गया (California Wildfire Images). लेकिन इतना ही काफी नहीं था. इसके बाद ऐसी कई लपटें उठीं और आग फैलती गई.
बंगले, दुकानें, गाड़ियां... सब तबाह, अमेरिका में लगी आग की असली तस्वीरें आईं, देख नहीं पाएंगे
Los Angeles Fire Updates: आग बुझाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. फायर फाइटर्स जमीन पर तो इसके लिए कोशिश कर ही रहे हैं, साथ ही आसमान से भी पानी और केमिकल्स गिराए जा रहे हैं. लेकिन आग इतनी भयंकर है कि हेलिकॉप्टर से गिराया गया पानी भी कारगर साबित नहीं हो रहा.

जंगल में लगी आग, शहर की ओर बढ़ी. 10,000 से अधिक घरों को खाली कराया गया. लेकिन इससे भी बात नहीं बनी. 9 जनवरी तक इलाके में तेज हवा चल रही थी. इसलिए आग पर काबू पाना मुश्किल रहा. बल्कि इसके उलट, हवा के कारण आग तेज होती गई. हालांकि, अब खबर आई है कि इलाके में तेज हवाएं शांत हो रही हैं. इसलिए आग पर कुछ-कुछ काबू पाया गया है. मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए-
California Wildfire की तबाही



आग बुझाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. फायर फाइटर्स जमीन पर तो इसके लिए कोशिश कर ही रहे हैं, साथ ही आसमान से भी पानी और केमिकल्स गिराए जा रहे हैं. लेकिन आग इतनी भयंकर है कि हेलिकॉप्टर से गिराया गया पानी भी कारगर साबित नहीं हो रहा.




ये भी पढ़ें: जैसे परमाणु बम गिरा हो... 35 हजार एकड़ में फैली अमेरिका वाली आग, 11 लोगों की मौत
जमीन, घर, कार, दुकान- सब बर्बादइस जंगली आग ने अब तक 35,000 एकड़ (14,100 हेक्टेयर) के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. करीब 1,53,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. और इससे भी ज्यादा लोगों को घर छोड़ने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है.








अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आग से 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर (11,636 अरब से 12,929 अरब रुपये) की आर्थिक क्षति होगी.
वीडियो: California के जंगलों की आग, हॉलीवुड स्टार्स के घर तक पहुंची