इस घटना से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी शेयर हो रही है. ये Prag News के दफ़्तर के बाहर लगे CCTV का फुटेज बताया जा रहा है. इसमें पुलिस कुछ लोगों को पीटती दिखती है (फोटो: ट्विटर)
सिटिज़नशिप अमेंडमेंट बिल (CAB) पर असम में ज़बर्दस्त तनाव है. भयंकर विरोध हो रहा है वहां. इसी असम से 12 दिसंबर के शाम की एक ख़बर आई है. असम पुलिस के कुछ लोग गुवाहाटी में एक स्थानीय न्यूज़ चैनल के दफ़्तर में घुस गए. आरोप है कि यहां पुलिस ने चैनल के कर्मचारियों की पिटाई की.
'स्क्रॉल.इन' के मुताबिक, 'प्राग न्यूज़' के मैनेज़िंग डायरेक्टर प्रणय बोरोदोलोई ने उन्हें बताया-
बिना किसी उकसावे के पुलिस ने ये किया. हम मांग करते हैं कि असम पुलिस अपनी इस हरकत पर बिना शर्त मुआफ़ी मांगे.
इस घटना से जुड़ा एक विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. इसमें बाहर का गेट खोलकर पुलिस टीम के कुछ लोग दौड़ते हुए अंदर घुसते नज़र आते हैं. वहां गेट से अंदर की तरफ कुछ लोग खड़े हैं. कुछ पुलिसकर्मी उनकी तरफ बढ़ते हैं और डंडे से उन्हें पीटने लगते हैं.
घटना का ब्योरा यूं दिया गया है कि 12 दिसंबर की शाम तकरीबन 6 बजे पुलिस 'प्राग न्यूज़' के परिसर में घुसी. ये गुवाहाटी के उलुबारी इलाके में है. यहां ऑफिस के बाहर चैनल के कुछ कर्मचारी बैठे थे. पुलिस ने पहले उनकी पिटाई की. फिर ऑफिस बिल्डिंग में घुसकर उन्होंने रिसेप्शन वाले हिस्से के पास मौजूद चैनल के कई लोगों को पीटा.
इससे तकरीबन 45 मिनट पहले इस इलाके में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भगाया था. प्रणय का कहना है कि चैनल के ऑफिस में घुसने का कोई कारण ही नहीं था पुलिस के पास. CAB को वापस लिए जाने की मांग पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बन गया है गुवाहाटी. यहां तनाव और हिंसा के मद्देनज़र 11 दिसंबर की शाम को सेना बुलानी पड़ी थी. CRPF की अतिरिक्त कंपनियों को भी यहां तैनात किया गया है. गुवाहाटी में बेमियादी कर्फ़्यू लगा हुआ है. मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के होम टाउन 'डिब्रूगढ़' में भी कर्फ़्यू है. 11 सितंबर को यहां मुख्यमंत्री के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था. उनके घर का घेराव भी कर लिया गया था. 12 दिसंबर को तीन और BJP विधायकों के घरों को निशाना बनाए जाने की ख़बर है. ये तीनों MLA हैं- प्रशांत फुकान, बिनोद हजारिका और असम के हैंडलूम मंत्री रंजीत दत्त. कर्फ़्यू को नहीं मान रही है भीड़. कर्फ़्यू के बावजूद हज़ारों लोग सड़कों पर हैं. हिंसा, आगजनी और पत्थरबाज़ी भी हो रही है. कई जगहों पर पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई. 12 दिसंबर को पुलिस फायरिंग से दो लोगों के मारे जाने की भी ख़बर है.
नॉर्थ ईस्ट में नागरिकता संशोधन बिल-एनआरसी पर प्रोटेस्ट जारी, क्या गुवाहाटी में आबे-मोदी समिट होगा? नागरिकता संशोधन बिल (CAB 2019) राज्यसभा में पास कराने के लिए अमित शाह ने क्या किया? नागरिकता संशोधन बिल (CAB 2019) से नॉर्थ-ईस्ट के ADC और ILP एरिया बाहर, लेकिन ज़बरदस्त विरोध जारी है नागरिकता संशोधन बिल (CAB 2019) को लोकसभा में पास कराने के लिए अमित शाह ने क्या-क्या दलीलें दी?