दिल्ली के एक बर्गर किंग ऑउटलेट में गोलीबारी कर हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों का एनकाउंटर हो गया है. हरियाणा के सोनीपत में दोनों आरोपी बदमाश आशीष कालू और विकी रिधाना पुलिस एनकाउंटर में मार गिराए गए हैं. इसके अलावा एक अन्य बदमाश सन्नी गुर्जर भी एनकाउंटर में मारा गया है. दिल्ली और हरियाणा की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इसे अंजाम दिया.
Burger King Shootout के आरोपियों का एनकाउंटर, 38 गोलियां मार कर की थी अमन की हत्या
हरियाणा के सोनीपत में दोनों बदमाश आशीष कालू और विकी रिधाना पुलिस एनकाउंटर में मार गिराए गए. इसके अलावा एक अन्य बदमाश सन्नी गुर्जर भी एनकाउंटर में मारा गया.

आजतक के रिपोर्टर अरविंद ओझा के इनपुट के अनुसार, सोनीपत के खरखोदा इलाके में 12 जुलाई को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा STF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान भाऊ गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में दो गैंगस्टर आशीष कालू और विक्की रिधाना के अलावा एक अन्य बदमाश सनी गुज्जर को मार गिराया गया. तीनों के पास से 5 आधुनिक पिस्टल बरामद की गई हैं.
इन बदमाशों के ऊपर एक व्यक्ति की हत्या आरोप था. उसे दिल्ली के राजौरी गार्डन में बने बर्गर किंग आउटलेट में 38 गोलियां मारी गई थीं. हरियाणा पुलिस ने अपराधियों के ऊपर लाखों रुपये का इनाम रखा था. मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वॉन्टेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर बताए गए थे. हिमांशु भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है.
यह भी पढ़ें: Burger King Shootout पर बड़ी अपडेट, CCTV में दिखी महिला का हत्या में बड़ा हाथ?
बर्गर किंग के ऑउटलेट में हुई थी 38 राउंड फायरिंगबीती 18 जून को राजौरी गार्डन के J ब्लॉक स्थित एक नामी बर्गर आउटलेट में गोलीबारी हुई थी. हरियाणा के रहने वाले 26 साल के एक व्यक्ति अमन को कई बार गोली मारी गई थी. अमन की दो लोगों ने तब गोली मारकर हत्या की, जब वह बर्गर आउटलेट पर एक महिला के साथ बैठा था. इस घटना के CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि अमन बर्गर आउटलेट के अंदर एंट्री करते देखा गया था, जहां महिला पहले से ही इंतजार कर रही थी. पुलिस के अनुसार, वहां बैठने के कुछ ही मिनटों बाद, दो लोग आए और अमन को गोलियों से भून दिया, कम से कम 38 राउंड फायर किए और फिर वहां से भाग गए. इसके बाद भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.
वीडियो: प्रोबेशनरी IAS अफसर पूजा खेडकर ने निजी ऑडी कार में लगवाई लाल-नीली बत्ती, जांच के लिए घर पहुंची पुलिस