The Lallantop

बदायूं डबल मर्डर: जिस तीसरे बच्चे ने भागकर बचाई जान, अब उसने सुनाई हत्याकांड की पूरी कहानी

Budaun Double murder case में हत्या के वक्त घर पर मृतक बच्चों की मां और दादी भी मौजूद थीं. हमलावरों के चंगुल से बचकर भागे मृतक बच्चों के मझले भाई ने अब बताया है कि घटना के समय क्या-क्या हुआ था?

Advertisement
post-main-image
पीड़ित बच्चे का दावा है कि घटना के वक्त छत पर दोनों आरोपी मौजूद थे (फोटो: आजतक)
author-image
संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक परिवार के तीन बच्चों पर साजिद और जावेद नाम के दो आरोपियों ने चाकू से हमला किया ( Badaun Double murder case ). हमले में दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चा घायल है. घटना के वक्त घर में तीनों बच्चे और उनकी मां-दादी मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि बच्चों की मां ने घर की छत पर पार्लर खोला था. आरोप है कि इसे दिखाने की बात कहकर आरोपी साजिद बच्चों को छत पर ले गया. और वहीं मर्डर कर दिया.

Advertisement
बच्चे ने क्या बताया?

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक घटना बदायूं की बाबा कॉलोनी की है. साजिद मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार सिंह के घर के सामने सैलून चलाता है. हमले में मारे गए दोनों भाइयों का मझला भाई घटना का चश्मदीद बताया जा रहा है. वारदात के दौरान आरोपी ने उस पर भी हमला किया था. इस हमले में वो घायल हो गया. घटना को लेकर बच्चे ने आजतक से बात की. उसने बताया,

' सबसे छोटा वाला भाई जब चीखा तो मैं ऊपर गया. तभी उसने (साजिद ने) मेरा मुंह पकड़ लिया. और चाकू से मुझ पर हमला कर दिया. मैंने उसे धक्का दिया और वहां से भाग गया. नीचे आकर मैंने मम्मी-पापा को इस बारे में बताया. उसने दरवाजा बंद कर दिया था. छत पर मेरा बड़ा और छोटा भाई मौजूद था. '

Advertisement

उसने आगे बताया, 

'उसने (साजिद ने) मेरे सबसे बड़े वाले भाई से चाय मंगाई और छोटे वाले भाई को पानी लेने भेज दिया. उसने पहले मेरे बड़े भाई को मार दिया और फिर जब छोटा भाई छत पर पहुंचा तो उसने छोटे भाई को भी मार दिया. जब मैं छत पर पहुंचा तब तक वो मेरे दोनों भाइयों को मार चुका था.'

घटना को लेकर पीड़ित बच्चे ने दावा किया घटना के वक्त दोनों आरोपी भाई - जावेद और साजिद - छत पर मौजूद थे. 

Advertisement
पीड़ित की मां ने क्या बताया?

मृतक बच्चों की मां संगीता ने घटना के बारे में आजतक से बातचीत में बताया,

' साजिद ने मुझसे अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए पांच हजार रुपए की मदद मांगी थी. मैंने पति (विनोद कुमार सिंह) से बात करने के बाद उसे रुपए दे दिए. मैं उस वक्त चाय बनाने चली गई. तभी उसने मेरे बच्चों से पार्लर दिखाने की बात कही और उन्हें छत पर लेकर चला गया. इस दौरान छत पर उसने बड़े बेटे के साथ कुछ कर दिया. ये देख कर मेरा सबसे छोटा वाला बेटा घबरा गया तो उसने उसे भी पकड़ कर मार दिया.'

पीड़ित की दादी ने क्या बताया?

मृतक बच्चों की दादी ने आजतक से बातचीत के दौरान पैसे मांगने वाली बात पर बताया,

‘साजिद अपनी पत्नी के इलाज के लिए रुपए मांग रहा था. हमने उसे पांच हजार रुपए पहले ही दे दिए थे. हत्या के वक्त मेरी बहू चाय बना रही थी. तभी उसने हत्या कर दी. वो सभी को मार देता. मझला बेटा किसी तरह बच गया. उसके अंगूठे में चोट आई है. हमारी साजिद से कोई दुश्मनी नहीं थी.’

पुलिस ने क्या बताया? 

बदायूं डबल मर्डर केस पर बात करते हुए बदायूं के SSP आलोक प्रियदर्शनी ने बताया,

'कल आरोपी साजिद ने अपनी नाई की दुकान खोली. ये दुकान उनके (मृतक बच्चों के) घर के सामने है. उनके घर में उसका आना जाना भी था. 19 मार्च की शाम करीब साढ़े सात बजे वो घर के अंदर गया. और सीधे छत पर पहुंच गया. वहां खेल रहे दोनों बच्चों पर उसने हमला कर दिया. और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. वो भीड़ से बचकर फरार हो गया. उसकी तलाश में टीमें निकल गई थीं. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली की शेखूपुर के जंगल के पास कोई शख्स भाग रहा है. जहां पुलिस टीम ने पहुंच कर उसे पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी साजिद की मौत हो गई.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रिजॉर्ट में डबल मर्डर, विदेशी महिला का शव बरामद, पुलिस ने क्या बताया?

उन्होंने आगे बताया कि बच्चों की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद कर लिया गया है. फायरिंग के लिए इस्तेमाल किया गया गैर लाइसेंसी तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि साजिद ने उसने पांच हजार रुपए मांगे थे. वो उसे दे भी दिए थे, लेकिन पता नहीं किस लिए उसने बच्चों की हत्या कर दी.

वीडियो: Elvish Yadav ने पुलिस को बताया इस सिंगर का नाम, सांपों के जहर वाले मामले में अब क्या पता चला?

Advertisement