The Lallantop

मर्जी से शादी करने वाली बहन को भाई ने मारी गोली, लॉकेट आड़े आया

मुजफ्फरनगर का वाकया, दिन ईद का.

Advertisement
post-main-image
symbolic image
ईद का मौका था. लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे थे. ईदी का लेन-देन भी हो रहा था. लेकिन मुजफ्फरनगर जिले के कुरेशियान कॉलोनी में बैठा मोहम्मद नदीम अपनी बहन को जान से मारने की प्लानिंग कर रहा था. गुरुवार को ईद की नमाज के बाद वो अपनी मोटरबाइक पर सवार हुआ और हो लिया अपनी बहन के घर को. ईद की मुबारकबाद देने के लिए नहीं बल्कि उसको जान से मारने के लिए. दरअसल नदीम की बहन ने उसकी मरजी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी . लेकिन बहन फिल्मी किस्मत की तरह बच गई. नदीम इंचौली के कुरेशियान कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. उसकी बहन ने कुछ दिन पहले परिवार की मरजी के खिलाफ जाकर अनीस से निकाह कर लिया था. बहन की इस हरकत से नदीम इतना खौड़ाया हुआ था कि उसकी जान लेने का मन बनाए बैठा था. ईद की सुबह वो निकला अपने घर से और पहुंचा अपनी बहन के घर. न ईद की मुबारकबाद दी और न ही ईदी. कमर से पिस्तौल निकाली और चला दी गोली. वो लगी जा के बहना के गले में लटके लॉकेट पर. जिसने उसकी जान बचा ली. बस हल्की सी खरोंच आई. भाई की इस हरकत से वो गुस्सा गई. और झट से जा पहुंची इंचौली पुलिस स्टेशन. और फट से कंप्लेन लिखावा डाला. एक पुलिस वाला उसे अस्पताल लेकर गया. डॉक्टर ने खरोंच पर डेटॉल लगाकर उसे घर भेज दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement