The Lallantop

90 साल पुराना Dairy Milk का रैपर मिला, जानते हैं उस समय कितना दाम था?

कैडबरी कंपनी ने क्या बताया है?

Advertisement
post-main-image
चॉकलेट रैपर के साथ महिला(फोटो: कैनेडी मीडिया)

खबर है कि यूनाइटेड किंगडम(United Kingdom) में एक महिला को कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट(100 year old Cadbury dairy Milk Chocolate) का करीब 100 साल पुराना रैपर मिला है. 51 साल की एम्मा यंग(Emma Young) को ये रैपर मिला है. एम्मा अपने घर के रिनोवेशन का काम करवा रहीं थी, जिस दौरान उन्हें ये रैपर मिला. रैपर मिलने के तुरंत बाद वो पास की कन्फेक्शनरी में गई. इस रैपर के बारे में पता करने. जानते हैं रैपर के बारे में क्या-क्या पता चला?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कहां पड़ा मिला पैकेट?

ब्रिटेन की न्यूज संस्था मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के प्लायमाउथ(Plymouth) में रहने वाली एम्मा अपने घर के रिनोवेशन के दौरान जब बाथरूम की सफाई कर रहीं थीं. तभी उन्होंने अपने घर के बाथरूम में लगे फ्लोरबोर्ड को खोला. तभी उनकी नजर एक बैंगनी रंग के कागज पर पड़ी. बैंगनी रंग का वो कागज का टुकड़ा जमीन और पाइप के बीच फंसा था. एम्मा को ये रैपर 27 जनवरी को मिला था.

साभार: कैनेडी मीडिया

उन्होंने झुककर जब उस कागज को उठाया तो उस पर धूल जमी थी. उन्होंने धूल साफ की तो देखा वो तो उस पर बड़ा-बड़ा कैडबरी डेयरी मिल्क लिखा हुआ था. जिससे उन्हें पता चला कि ये डेयरी मिल्क चॉकलेट है. इसके नीचे लिखा हुआ था, चॉकलेट नियपोलिटन. रैपर को लेकर कन्फेक्शनरी वालों ने बताया कि ये साल  1930-1934 के बीच के बनाया गया होगा. कन्फेक्शनरी वालों ने बताया कि ये किंग जार्ज पंचम के शासनकाल के दौरान बनाया गया होगा. उस वक्त ये चॉकलेट 6 पेनी की मिलती थी. मेट्रो से बात करते हुए एम्मा ने बताया कि वो इस रैपर को इतनी अच्छी स्थिति में पाकर हैरान थी. इतने सालों बाद भी ये इतनी शानदार अवस्था में है. इसको देखकर यकीन करना मुश्किल है कि ये करीब सौ साल पुराना है.'

Advertisement

'मुझे लगा रैपर इतना पुराना है, तो शायद ये नकली होगा. मगर इसके सिर्फ एक हिस्सों को चूहे ने कुतरा हुआ था. जबकि दूसरा हिस्सा शेल्फ पर सजाने लायक है.'

उन्होंने आगे बताया,

'इस कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट को इंग्लैंड के बोर्नविल गांव के गार्डन विलेज में बनाया गया होगा.'

Advertisement

एम्मा ने बताया कि ये घर साल 1932 के आस पास बनाया गया था. हो सकता है उस दौरान घर बना रहा बिल्डर ही ये चॉकलेट खा रहा हो और उसने ये रैपर यहां छोड़ दिया.

कैडबरी ने क्या बोला?

कैडबरी के प्रवक्ता ने बताया,

'हमें इस बात से खुश हैं जो इस कैडबरी के इतिहास से जुड़े हिस्से की वजह से आई है. देश का सबसे पसंदीदा चॉकलेट ब्रांड, कैडबरी का काफी उन्नत इतिहास रहा है. और ये पिछले 200 सालों से ज्यादा से ये ब्रिटिश संस्कृति का हिस्सा रहा है.'

उन्होंने आगे कहा कि 1930 के समय की ये डेयरी मिल्क नियपोलिटन इस बात को याद दिलाती है कि उनकी चॉकलेट उस वक्त भी लोगों के जीवन में खुशियां फैला रही थी. वो इस बात को लेकर काफी रोमांचित हैं कि इस रैपर को हमेशा सहेजकर रखा जाएगा. 

वीडियो: दुनियादारी: कहानी चॉकलेट का कच्चा माल और सोना देने वाले घाना की, जो अब कंगाल होता जा रहा है

Advertisement