प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की दो एपिसोड वाली डॉक्यूमेंट्री देखकर ब्रिटेन के एक सांसद का खून खौल गया. ब्रिटिश सांसद ने खुद ये बात कही है. यूनाइटेड किंगडम की संसद के सदस्य रॉबर्ट ब्लैकमैन (Robert Blackman) का कहना है कि पीएम मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' (India: The Modi Question) ना सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि एक तरह से इसे प्रोपेगैंडा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये डॉक्यूमेंट्री ऐसे संकेतों से भरी पड़ी है जिनसे पीएम मोदी की नकारात्मक छवि बने. ब्लैकमैन ने BBC को सलाह दी कि उसे ऐसे कामों शामिल नहीं होना चाहिए.
PM मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री देख ब्रिटिश MP ने कहा, 'मेरा खून खौला, ऐसे कीचड़ न उछालें'
ब्रिटिश सांसद ने BBC को नसीहत ही दे डाली.

रॉबर्ट ब्लैकमैन ब्रिटेन के एक इलाके हॉरो ईस्ट से सांसद हैं. वो 2010 से ही यूके पार्लियामेंट का हिस्सा हैं. इन दिनों ब्लैकमैन जयपुर में हैं. भारत में इस समय BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग के सर्वे की काफी ज्यादा चर्चा है. कई लोगों का आरोप है कि BBC पर इनकम टैक्स की ये कार्रवाई उसकी मोदी वाली डॉक्यूमेंट्री से BJP को हुई 'खुन्नस' का नतीजा है. हालांकि BJP, उसके सहयोगी और समर्थक इस आरोप को खारिज करते हैं.
इसी चर्चा के बीच रॉबर्ट ब्लैकमैन ने डॉक्यूमेंट्री पर अपनी राय रखी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है,
"BBC की डॉक्यूमेंट्री (बदनाम करने वाले) संकेतों और (किसी पर) कीचड़ उछालने वाली बातों से भरी पड़ी है. मैंने इस डॉक्यूमेंट्री के दोनों पार्ट देखे हैं. इसमें जिस तरह की बातें हैं उन्हें देखकर मेरा खून खौल गया. मुझे लगता है कि BBC, जो कि यूके की सरकार से स्वतंत्र है, को इस तरह किसी को बदनाम करने वाले कामों में शामिल नहीं होना चाहिए. भारत सरकार को ये तय करने का पूरा अधिकार है भारत में क्या दिखाया जाए और क्या नहीं."
रॉबर्ट ब्लैकमैन ने BBC के दफ्तरों में हो रहे इनकम टैक्स के सर्वे को भी मोदी वाली डॉक्यूमेंट्री के बाद 'बदले की कार्रवाई' मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं लगता है कि भारत में BBC के दफ्तरों पर आईटी की छापेमारी का इससे (डॉक्यूमेंट्री) कोई संबंध है."
ब्रिटिश सांसद ने पीएम मोदी का खुलकर समर्थन करते हुए उनकी तारीफ की. कहा कि उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ हो रही है. साथ ही ब्रिटेन-भारत के व्यापारिक रिश्ते भी मजबूत हो रहे हैं, जो भविष्य में और भी बेहतर होंगे. ब्लैकमैन ने ये बात राजस्थान में BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात के दौरान कही.
'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' पर बवाल क्यों?BBC की इस डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर को दिखाया गया है. दो एपिसोड वाली इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर भारत में खूब विवाद हुआ. यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की गई. विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें 2002 के गुजरात दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं. उस दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. BBC डॉक्यूमेंट्री का पहला हिस्सा 17 जनवरी को रिलीज हुआ था. वहीं दूसरा एपिसोड 24 जनवरी को प्रसारित हुआ. हालांकि ये डॉक्यूमेंट्री भारत में रिलीज नहीं हुई है. भारत सरकार ने फिल्म रिलीज होने के बाद ही इसे ट्विटर और यूट्यूब से हटाने का निर्देश जारी कर दिया था.
(ये खबर लल्लनटॉप में इंटर्नशिप कर रहे शशांक ने लिखी है.)
वीडियो: BBC दफ्तर पर इनकम टैक्स, विदेशी मीडिया ने अखबारों में क्या छापा?