The Lallantop

समीर वानखेड़े ड्रग्स मामले में शाहरुख खान को भी घसीटने की तैयारी में, कोर्ट ने ये बात मान ली

क्या समीर वानखेड़े क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख को भी ले डूबेंगे?

Advertisement
post-main-image
कार्डेलिया क्रूज़ मामले में समीर वानखेड़े की एक बात कोर्ट ने मान ली है (फोटो क्रेडिट - पीटीआई/आजतक फाइल फोटो)

कार्डेलिया क्रूज़ मामले में शाहरुख खान की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को अपनी याचिका में संशोधन करने की इजाज़त दे दी है. इंडिया टुडे से जुड़ीं विद्या की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वानखेड़े के वकीलों ने मांग की थी कि कथित रिश्वत देने वाले पर भी मुकदमा चलाया जाना चाहिए. CBI को उनके नाम भी केस में शामिल करने चाहिए. फिलहाल कोर्ट ने समीर वानखेड़े को अपनी याचिका में संशोधन करने और रिश्वत देने वालों के नाम शामिल करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

बुधवार, 5 जुलाई को वानखेड़े के वकील आबाद पोंडा, रिजवान मर्चेंट और स्नेहा सनप ने मामले में बहस शुरू की. CBI के वकील कुलदीप पाटिल ने कोर्ट को बताया कि ये चीजें याचिका में नहीं थी. आबाद पोंडा ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 8 के तहत रिश्वत देने व्यक्ति पर भी मुकदमा चलाया जाना चाहिए. इसके बाद जस्टिस एएस गडकरी और एसजी डिगे की पीठ ने कहा कि याचिका में संसोधन की अनुमति दी जाती है, लेकिन ये आखिरी संशोधन होना चाहिए.

इससे पहले भी समीर वानखेड़े को अपनी याचिका में संशोधन करने की इजाज़त दी जा चुकी है. पीठ अब इस याचिका पर आगे की सुनवाई 20 जुलाई को करेगी. और तब तक सीबीआई को संशोधित याचिका पर जवाब देने को कहा गया है.

Advertisement
वानखेड़े पर रिश्वत लेने के आरोप 

समीर वानखेड़े पर CBI ने हाई प्रोफाइल कार्डेलिया क्रूज़ मामले में रिश्वत लेने और जबरन वसूली करने के आरोप लगाए हैं. वानखेड़े भारतीय राजस्व विभाग (IRS) के अधिकारी हैं. जब 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई के कार्डेलिया क्रूज पर छापेमारी हुई, तब वे NCB में बतौर ज़ोनल डायरेक्टर काम कर रहे थे.

CBI के मुताबिक वानखेड़े की टीम ने इस क्रूज़ पर कथित तौर पर ड्रग्स जब्त करने के लिए छापा मारा था. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इस क्रूज़ पर मौजूद थे. वानखेड़े और उनके 4 साथियों ने आर्यन खान को इस केस में नहीं फंसाने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. 

आर्यन खान को कैसे मिली क्लीन चिट? 

कार्डेलिया क्रूज़ मामले में गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को 26 दिनों तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा था. उन्हें 6 नवंबर 2021 को जमानत मिल गई थी. इसके बाद 27 मई 2022 को कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.  

Advertisement

NCB ने इस मामले में जांच की थी. उसकी FIR से पता चला कि केपी गोसावी भी इस मामले में आरोपी है. गोसावी ने ही समीर वानखेड़े की तरफ से शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने की योजना बनाई थी, बाद में ये रकम घटाकर 18 करोड़ कर दी गई. गोसावी ने 50 लाख रुपए की टोकन राशि ले भी ली थी, लेकिन बाद में जब मामला सब के सामने आ गया तो इसमें से कुछ पैसा वापस कर दिया गया.

वीडियो: शाहरुख खान की समीर वानखेड़े से पूरी बातचीत, बोले, 'भगवान के लिए...

Advertisement