अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर इसियाह जोन्स (Boxer Isiah Jones) की 19 सितंबर की शाम हत्या हो गई. जोन्स 28 साल के थे. जोन्स की हत्या का आरोप उनके भाई टिमोथी लाइमैन पर लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपसी बहस के दौरान जोन्स के भाई ने उन्हें गोली मार दी थी.
दुनियाभर में बॉक्सिंग का मेडल जीत रहा था, भाई ने गोली मार दी
28 साल के बॉक्सर ने इस साल जुलाई में ही अपना आखिरी मैच खेला था.

जोन्स की मौत अमेरिका में मिशिगन के डेट्रॉइट शहर में हुई. सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितंबर की शाम डेट्रॉइट पुलिस को गोलीबारी की जानकारी दी गई थी. पुलिस को खबर मिली थी कि पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने 28 साल के भाई को गोली मार दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तब पता चला कि बॉक्सर इसियाह जोन्स को गोली मारी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, जोन्स को चेहरे के दायीं तरफ गोली लगी थी.
जोन्स को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस का कहना है कि आपसी बहस के दौरान जोन्स के भाई टिमोथी लाइमैन ने कथित तौर पर एक बन्दूक निकाली और जोन्स को गोली मार कर फरार हो गया. डेट्रॉइट पुलिस डिपार्टमेंट की जांच के बाद इसियाह जोन्स की हत्या के आरोप में उनके भाई को 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया.
वहीं बॉक्सिंग दिग्गजों और फैन्स ने जोन्स के निधन पर दुःख जताया है. इसियाह जोन्स ने 2016 के नेशनल गोल्डन ग्लव्स जीते थे. इसके बाद उन्होंने रोशॉन और केनेथ रॉस के मार्गदर्शन में अपने शुरुआती आठ प्रोफेशनल मैचों में जीत हासिल की थी. इस दौरान वह अपने पीक दौर में थे, लेकिन इसके बाद उनकी परफॉर्मेंस में कुछ गिरावट देखने को मिली थी. उन्होंने कई मैच हारे थे. जोन्स ने अपना आखिरी मैच जुलाई में एंड्रयू मर्फी के खिलाफ खेला था.
वीडियो- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गए 2 बॉक्सर्स वापस पाकिस्तान क्यों नहीं लौटे?