नगर निगम की मीटिंग में पॉर्न देख रहे थे अफसर साब!
भोपाल नगर निगम मीटिंग में रेवेन्यू बढ़ाने पर चर्चा हो रही थी. पर अफसर को कद्दू इससे मतलब था. नजरें मोबाइल पर थीं.
Advertisement

पॉर्न देखने को लेकर हो चुका था पहले भी झगड़ा.
मानते हैं कि ये पान और पॉर्न के शौकीनों का देश है. लेकिन ये क्या कि जहां मन किया, वहीं चालू हो गए. भोपाल में नगर निगम की मीटिंग थी. रेवेन्यू बढ़ाने के तरीके पर चर्चा हो रही थी. एक अफसर को चर्चा बोरिंग लगी होगी, उन्होंने निकाला मोबाइल और पॉर्न देखने लगे. कैमरे का जमाना है आजकल. तो जनाब पॉर्न देखते हुए कैमरे में कैद हो गए. वीडियो मार्केट में आ गया तो भोपाल प्रशासन की फूंक सरक गई. बंदे का नाम अनिल शर्मा है. जोन-10 के जोनल ऑफिसर हैं जनाब. उन्हें नोटिस भेजकर सस्पेंड कर दिया गया है. https://twitter.com/ANI_news/status/690095029772230658 ये मीटिंग 18 जनवरी को हुई थी. मीटिंग की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग देखने के बाद ये हरकत पकड़ में आई. मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. लेकिन शर्मा जी का कहना है कि वो मोबाइल पर पॉर्न थोड़े ना देख रहे थे. उनके फोन पर अचानक एक विज्ञापन आ गया था. लेकिन मोबाइल नया था. तो उसे बंद करना उन्हें नहीं आया. खांसी आ गई ना आपको. मेरे कू भी आई थी. वो कह रहे हैं कि जिस वक्त वह विज्ञापन बंद करने की कोशिश कर रहे थे, उसी वक्त उनकी रिकॉर्डिंग कर ली गई. इससे 'गल्त' मैसेज गया है जी. https://www.youtube.com/watch?v=6bwFNc0FNzM&feature=youtu.be बैड टाइमिंग थी और क्या. वैसे ये फर्स्ट टाइम नहीं हुआ है. कर्नाटक असेंबली में बीजेपी सरकार के दो मंत्री 2012 में साथ-साथ पॉर्न देखते पकड़े गए थे. बीजापुर जिले में पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया था किसी ने. इसी पर असेंबली में चर्चा चल रही थी. लेकिन दोनों मंत्रियों को कद्दू इससे मतलब था. वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर सीसी पाटिल और को-ऑपरेशन मिनिस्टर लक्ष्मण सावदी अपना पॉर्न प्रेम दिखाते कैमरे में पकड़ा गए थे. बड़ी बेइज्जती हुई थी भाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement