'बंद आंखों' से जनवरी में क्रिकेट खेलेंगे इंडिया-पाकिस्तान
खुली आंखों वाली सरकार जो रगड़ा सुलटा नहीं पाईं. वो काम अब बंद आंखों वालों ने सुलझा लिया.
Advertisement

File photo
खुली आंखों वाली सरकार और दोनों मुल्कों की क्रिकेट टीमें जो रगड़ा सुलटा नहीं पाईं. वो काम अब बंद आंखों वालों ने सुलझा लिया है. जनवरी में एशिया कप होना है. पाकिस्तानी हुक्मरानों ने इस टूर्नामेंट में ब्लाइंड टीम को खेलने की इजाजत दे दी है. बधाई, पाकिस्तानी प्लाइंड क्रिकेट टीम अपने इंडिया आ रही है. ये टूर्नामेंट 'क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड' करवाती है. दोनों टीम 17 से 24 जनवरी के बीच मैच खेलेंगी. अच्छा है, इंडिया और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल भी टीमें भी आ रही हैं. इंडिया भी सबको सिक्योरिटी देने के लिए तैयार हो गई है. अतिथि देवो भव: कॉन्सेप्ट भूले थोड़ी हैं हम.
Advertisement
Advertisement
Advertisement