पाकिस्तान का T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ड्रामा अभी जारी है. लेकिन, इसी बीच गलती से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने T20 वर्ल्ड कप में टीम की भागीदारी की पुष्टि कर दी. 30 जनवरी को PCB ने पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज़ के लिए टीम से बाहर किए जाने के बारे में एक मीडिया बयान जारी किया. इसी पोस्ट में टीम के वर्ल्ड कप के लिए ट्रेवल करने के बारे में भी एक लाइन लिखी थी. हालांकि, अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत उस पोस्ट को डिलीट कर उसे एडिट कर दोबारा पोस्ट किया.
PCB ने गलती से कंफर्म की T20 वर्ल्ड कप में भागीदारी!
पाकिस्तान का T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ड्रामा अभी जारी है. इसी बीच, PCB ने T20 World Cup 2026 में टीम की भागीदारी की गलती से पुष्टि कर दी.
.webp?width=360)

दरअसल, पीसीबी ने पहले किए गए पोस्ट में लिखा था,
पाकिस्तान T20I टीम पर अपडेट. पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बाकी दो मैचों के लिए पाकिस्तान की T20I टीम से रिलीज कर दिया गया है. पाकिस्तान 15 सदस्यीय टीम के साथ सीरीज़ खेलेगा जो ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आगे यात्रा करेगी.
हालांकि, PCB ने तुरंत बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. उन्होंने इसके बाद आखिरी सेंटेंस को हटाकर इसे फिर से पब्लिश किया. नए पोस्ट में उन्होंने लिखा,
पाकिस्तान T20I टीम पर अपडेट. पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बाकी दो मैचों के लिए पाकिस्तान की T20I टीम से रिलीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया खिताब बचाने के लिए कितनी तैयार?
T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और राष्ट्रीय सरकार अभी भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. देश का विदेश मंत्रालय 2 फरवरी को अपना रुख साफ कर सकता है.
पीसीबी फ्लाइट का टिकट कटवा चुका हैहालांकि, PCB का ICC के साथ कोई सार्वजनिक विवाद नहीं है. लेकिन, वो बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाने में जुटे हैं. बांग्लादेश की भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं को ICC ने खारिज कर दिया था. इस पोस्ट को डिलीट करने का मतलब है कि उसने श्रीलंका जाने की अपनी इच्छा दिखाने वाले किसी भी कदम से परहेज किया है. इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट आई थी कि PCB ने वर्ल्ड कप के लिए ट्रेवल करने की प्लानिंग पहले ही कर ली है. टीम 2 फरवरी की सुबह कोलंबो के लिए रवाना होने वाली है. इससे साफ है कि PCB बांग्लादेश के समर्थन और ICC को ज़्यादा नाराज़ न करने के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो: अजिंक्य रहाणे तिलक वर्मा की जगह ईशान किशन को क्यों नही देखना चाहते?












.webp?width=275)





