The Lallantop

सीनियर BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को पार्टी के प्रवक्ता ने गद्दार बोल दिया

प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने क्या ट्वीट किया?

Advertisement
post-main-image
बग्गा का ट्वीट है, हमने मेमे बना दिया. बाक़ी माइक पर बग्गा कुछ और ही बोल रहे होंगे.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा. भाजपा के प्रवक्ता हैं. ऑनलाइन सामान भी बेचते हैं. अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता, तीन बार के राज्यसभा सांसद और तीन बार के लोकसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को ट्विटर पर ग़द्दार कहते फिर रहे हैं. ऐसा क्यों? क्या पता. लोग कह रहे हैं कि स्वामी किसानों की बात कर रहे हैं, तो ऐसा हो रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि चीन पर सरकार की कथित चुप्पी पर स्वामी ने बात की है, इसलिए ऐसा हो रहा है. और कुछ हैं जो कह रहे हैं कि स्वामी नए संसद भवन के निर्माण का ठेका ग़लत तरीक़े से टाटा समूह को दिए जाने के आरोप लगा रहे हैं, इस वजह से ऐसा हुआ. 2-3 ट्वीट से मामला समझेंगे. बग्गा का पहला ट्वीट, 10 दिसंबर को. इसमें बग्गा ने एक अख़बार की कटिंग लगाई. जो दिख रहा था, उसके हिसाब से स्वामी कह रहे थे कि बाबरी मस्जिद गिराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को TADA के तहत बैन कर देना चाहिए. ट्वीट में बग्गा ने लिखा, ‘हेलो ग़द्दार, सुब्रमण्यम स्वामी’ बग्गा का दूसरा ट्वीट, 10 दिसंबर को ही. इसमें बग्गा ने एक ख़बर का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस ख़बर में लिखा था कि स्वामी सोनिया गांधी, जयललिता और मायावती को देवियों की तरह पसंद करते हैं. यहां भी बग्गा ने वही लिखा, जो पहले ट्वीट में लिखा था. ग़द्दार. आख़िर में स्वामी का ट्वीट आ गया. उसमें उन्होंने कहा कि क्या किसी को पता है कि नए संसद के निर्माण के लिए टाटा का कैसे सेलेक्शन हुआ? क्या ये नीलामी के तहत हुआ या 2G स्पेक्ट्रम स्कैंडल की तरह हुआ, जहां पहले आओ और पहले पाओ की स्कीम चल रही थी. बग्गा ने इसे भी ट्वीट करते हुए गद्दार लिखा. पूरे मसले पर स्वामी का क्या कहना है? स्वामी के समर्थकों ने कुछ ट्वीट किए. जैसे किसी ने 1979 में illustrated weekly में छपा स्वामी के लेख साझा किया, जिसका शीर्षक था “The RSS is here to stay”. कहा गया कि इसे वो लोग ज़रूर पढ़ें जो झूठे अख़बार के ज़रिए ग़लत जानकारी फैला रहे हैं. स्वामी ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया. साथ ही उनके एक समर्थक ने 2003 के एक कार्यक्रम की फ़ोटो शेयर की. साथ में लिखा कि 2003 में RSS प्रमुख के सुदर्शन ने स्वामी की किताब के लोकार्पण पर स्वामी की तारीफ़ की थी. इस समय सारे ट्रोल झूठ फैला रहे हैं. स्वामी ने इसे भी रिट्वीट किया. यानी ट्विटर पर बग्गा और स्वामी दोनों के ही समर्थक आपस में भिड़े हुए है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement