The Lallantop

'PM मोदी के साथ CJI चंद्रचूड़' के जवाब में BJP का 'PM मनमोहन के साथ CJI बालकृष्ण'

बुधवार, 11 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में देश के मुख्य न्यायधीश चंद्रचूड़ के साथ तस्वीरें साझा की थीं. मुख्य न्यायाधीश और उनकी पत्नी कल्पना दास प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए नज़र आए.

Advertisement
post-main-image
बाएं: PM मोदी और CJI चंद्रचूड़. दाएं: पूर्व-PM मनमोहन सिंह और तब के CJI केजी बालाकृष्णन.

बुधवार, 11 सितंबर को प्रधानमंत्री और देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीरें आईं. प्रधानमंत्री उनके घर गणपति पूजा में शामिल होने गए थे. तस्वीरें आईं, तो विपक्ष ने घेरा कि न्यायपालिका और सरकार के बीच अंतर ख़त्म हो गया है. अब BJP इसका जवाब ले आई है. पुरानी तस्वीरें, और यही आरोप.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कौन सी तस्वीरें?

प्रधानमंत्री और CJI की तस्वीरें साथ आने के बाद से विपक्ष हमलावर ही था. पहले BJP की तरफ़ से ये दलील आ रही थी कि वो बस गणपति पूजा समारोह में मिले और पूजा हमारी संस्कृति का हिस्सा है. फिर BJP एक तस्वीर खोज लाई. 

Advertisement

BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने पूर्व-प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं. दरअसल, 2009 में उन्होंने अपने आवास पर इफ़्तार पार्टी रखी थी. इसमें भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन भी शामिल हुए थे. शहज़ाद ने अपने पोस्ट में तंज़िया लहजे में लिखा है, 

"2009. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इफ़्तार पार्टी में तत्कालीन CJI केजी बालाकृष्णन शामिल हुए थे. शांत रहें, ये धर्मनिरपेक्ष है… न्यायपालिका सुरक्षित है. प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान CJI हाउस में गणेश पूजा में शामिल हुए — हे भगवान! न्यायपालिका से समझौता किया गया."

शहज़ाद पूनावाला ने इंडिया टुडे आर्काइव से ये तस्वीरें निकाली हैं, जिसमें मनमोहन सिंह और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बड़ी-बड़ी हस्तियों का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इफ़्तार कार्यक्रम में तत्कालीन BJP प्रमुख लाल कृष्ण आडवाणी, CPI(M) नेता सीताराम येचुरी और राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव जैसे राजनीतिक नेता मौजूद थे. 

Advertisement

इनके अलावा भारत के पूर्व-विदेश सचिव निरुपमा राव और सऊदी अरब और पाकिस्तान के राजदूत भी थे.

ये भी पढ़ें - सीताराम येचुरी: एक सच्चा लाल-ए-लाल जिसकी मंद मुस्कान के पीछे 'प्रैक्टिकल' वामपंथी था

इस बार के आयोजन को लेकर एक बात पता चली है. इंडिया टुडे ने सरकारी सूत्रों के हवाले से छापा है कि CJI ने गणपति पूजा के लिए प्रधानमंत्री समेत कई और गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा था. सूत्रों ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूजा के तुरंत बाद और प्रसाद ग्रहण करने के बाद चले गए. कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

वीडियो: CJI के घर PM मोदी की पूजा पर विवाद, विपक्ष ने क्या आरोप लगाए?

Advertisement