दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी पर एक बार फिर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के चलते जुर्माना लग सकता है. खबरों के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना की ट्रैफिक पुलिस मनोज तिवारी पर जुर्माना लगा सकती है. मामला बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को होटल पहुंचाने से जुड़ा है. इससे पहले भी मनोज तिवारी पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते भारी जुर्माना लग चुका है.
मनोज तिवारी का फिर कटेगा बड़ा चालान? धीरेंद्र शास्त्री को कार में होटल ले गए थे
पहले भी मनोज तिवारी का चालान कट चुका है.

यहां साफ कर दें कि मनोज तिवारी पर अभी जुर्माना लगा नहीं है, लेकिन लग सकता है. हाल में मनोज तिवारी अन्य बीजेपी नेताओं के साथ पटना पहुंचे थे. यहां मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान कथा का आयोजन किया था. 13 मई से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे. इनमें मनोज तिवारी भी शामिल थे. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के बाद मनोज तिवारी अपनी कार में उनको होटल लेकर गए थे.
पटना ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उस वक्त दोनों फ्रंट सीट पर थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. आजतक से जुड़े रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के SP पूरन कुमार झा ने मीडिया से कहा कि बागेश्वर बाबा के पटना पहुंचने पर ट्रैफिक नियम तोड़ने की जानकारी मिली थी. इसकी जांच करने का आदेश DSP स्तर के एक अधिकारी को दिया गया है.
आजतक से बातचीत करते हुए SP पूरन कुमार झा ने कहा
‘DSP की जांच में ट्रैफिक नियम तोड़ने की बात सामने आती है तो कानून के मुताबिक दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा.’
मनोज तिवारी पर पहले भी भारी ट्रैफिक चालान लगाया जा चुका है. मामला अगस्त 2022 का है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में मनोज तिवारी पर 21 हजार रुपये का चालान किया था. दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली में ‘हर घर तिरंगा’ मोटरसाइकिल रैली निकाली थी. उसी दौरान मनोज तिवारी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लाल किले से निकाली गई एक रैली में देखे गए. वो बिना हेलमेट के एक बुलेट बाइक चला रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने उनका तो चालान किया ही, बाइक के मालिक पर भी जुर्माना लगाया था. पूरे 21 हजार रुपये का.
वीडियो: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देखने आए लोगों ने क्या किया?