The Lallantop

BJP विधायक नाबालिग से रेप केस के दोषी, 15 दिसंबर को मिलेगी सजा

9 साल पहले रामदुलार गोंड पर एक किशोरी का रेप करने का आरोप लगा था. उस समय वो विधायक नहीं थे. पीड़ित नाबालिग के पिता ने म्योरपुर थाने में उनके खिलाफ तहरीर दी थी. बाद में रामदुलार के विधायक बनने के बाद मामला MP/MLA कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया था.

Advertisement
post-main-image
रेप केस में दोषी करार बीजेपी नेता रामदुलार सिंह गोंड. (फोटो: सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से रेप का दोषी करार दिया गया है. साल 2014 में उनके खिलाफ POCSO ऐक्ट का ये मामला दर्ज किया गया था. मंगलवार, 12 दिसंबर को कोर्ट का फैसला आया. इसके बाद पुलिस ने रामदुलार गोंड को कस्टडी में ले लिया. बताया गया है कि मेडिकल जांच के बाद उन्हें सोनभद्र जेल भेजा जाएगा. कोर्ट 15 दिसंबर को उनकी सजा का एलान करेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 साल पहले रामदुलार गोंड पर एक किशोरी का रेप करने का आरोप लगा था. उस समय वो विधायक नहीं थे. हालांकि उनकी पत्नी गांव प्रधान के पद पर थीं. पीड़ित नाबालिग के पिता ने म्योरपुर थाने में रामदुलार गोंड के खिलाफ तहरीर दी थी. इसके बाद से पॉक्सो कोर्ट में मामले का ट्रायल चल रहा था. इस बीच रामदुलार विधानसभा चुनाव जीत कर बन गए विधायक. ऐसे में उन पर चल रहा पॉक्सो ऐक्ट का मामला MP/MLA कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया था.

बीते नवंबर महीने में कोर्ट की सुनवाई लगभग पूरी हो गई थी. लेकिन पीठासीन अधिकारी के तबादले की वजह से फैसला नहीं आ पाया था. नए पीठासीन अधिकारी एहसानुल्लाह खां के आने के बाद सुनवाई पूरी हुई.

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के भाई ने बताया कि सुनवाई के 9 सालों के दौरान उन्हें बहुत ‘परेशान’ किया गया. उन्हें बहुत धमकियां दी गईं. परिवार का आरोप है कि रामदुलार ने कई बार उन्हें केस वापस लेने के लिए कहा. पीड़िता के भाई का कहना है कि दोषी को कम से कम 20 साल की सजा मिलनी चाहिए.

वहीं पीड़ित पक्ष के वकील विकास शाक्य ने कहा कि कोर्ट बीजेपी विधायक को कम से कम दस साल की सजा देगी.

Advertisement
Advertisement