अल्लामा इक़बाल ने जब ये शेर लिखा होगा, तो उन्हें भी नहीं पता होगा कि एक दिन दरभंगा में बैठे विधायक जी उनकी वाणी पलट देंगे. जी हां. ऐसा ही हुआ दरभंगा के एक समारोह में. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने यहां कह दिया कि "मजहब खूब सिखाता है आपस में बैर रखना". क्या है पूरा मामला, आइये बताते हैं.मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा
क्या है पूरा मामला?
मधुबनी ज़िले के बिस्फी से भाजपा विधायक हैं हरिभूषण ठाकुर बचोल. आजतक के पत्रकार प्रह्लाद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, हरिभूषण दरभंगा में आदि कवि विद्यापति की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां भाषण देते वक़्त उन्होंने कहा,"मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, दुनिया की सबसे बड़ी झूठी बात है. मजहब खूब सिखाता है, आपस में बैर रखना."विधायक जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक समुदाय विशेष की ओर इशारा करते हुए कहा कि मजहब सिखाता है कि कोई आपकी बात नहीं मानता है तो काट दो, रेप कर दो. लेकिन हमारी संस्कृति अलग है. वह सिखाती है कि पत्थर में भी भगवान हैं, हर चीज में देवता हैं. पांच सौ साल पहले तुलसी दास जी ने लिखा था कि जड़-चेतन सबमें भगवान हैं. विधायक हरिभूषण ने आगे कहा कि मैथिल में मिथिला की उपासना होनी चाहिए. वो समाज मिट जाता है, जो अपनी संस्कृति भूल जाता है. हम अपने वेश-भूषा के साथ-साथ खान-पान भूल गए हैं. आने वाले दिन में मिथिला के पहनावे धोती-कुर्ता को भी भूल जायेंगे, इसलिए कम से कम विद्यापति समारोह के साथ शादी-ब्याह में मिथिला के लोग धोती कुर्ता तो पहनें.
बीजेपी-जेडीयू ने झाड़ा पल्ला
विधायक हरिभूषण के बयान पर कांग्रेस के नेता और विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. मामला गरमाते देख जदयू ने तो विधायक हरिभूषण के बयान से पल्ला झाड़ा ही, उनकी अपनी पार्टी भाजपा ने भी किनारा कर लिया है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने इस मामले पर कहा,"ये भाजपा विधायक का निजी बयान है. जदयू समाज के सभी लोगों को साथ रखकर चलती है. 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' ये तो हमारी संस्कृति रही है. हमारे पुरखों ने काफी सोचकर ऐसी पंक्ति लिखी है. बीजेपी विधायक क्या बोलते हैं, वो समझें, जेडीयू का साफ मानना है कि धर्म या जाति पर कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए."वहीं विधायक हरिभूषण की पार्टी भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा,
"मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. ये झूठ नहीं बल्कि हकीकत है. अगर कोई इसे झूठ बताता है तो ये निजी बयान हो सकता है. कुछ लोग मजहब की आड़ में नफरत का काम करते हैं जो गलत है."बिस्फी का नाम बदलने की बात विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बिस्फी का नाम बदलकर विद्यापति धाम करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि बिस्फी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार को पत्र भी लिख चुके हैं. बता दें कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा के चुनावों में मधुबनी ज़िले की बिस्फी सीट से भाजपा के उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कुल 86574 वोट हासिल किये थे. उन्होंने राजद के फ़य्याज़ अहमद और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली प्लूरल्स पार्टी की कैंडिडेट पुष्पम प्रिया को हराया था.