The Lallantop

बिट्टू बजरंगी ने फरीदाबाद एनआईटी सीट से भरा पर्चा, नूंह हिंसा का है आरोपी

Haryana के नूंह में हुई हिंसा के आरोपी Bittu Bajrangi ने फरीदाबाद की NIT विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नॉमिनेशन किया है. नॉमिनेशन के बाद मीडिया से बातचीत में बिट्टू बजरंगी ने कहा कि वह Love Jihad और गोकशी के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा.

Advertisement
post-main-image
बिट्टू बजरंगी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. (इंडिया टुडे)

हरियाणा (Haryana Assembly Election) के चुनावी अखाड़े में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की इंट्री हो गई है. उसने फरीदाबाद की NIT विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. बिट्टू बजरंगी 9 सितंबर को अपने समर्थकों के साथ फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित मिनी सचिवालय पहुंचा. और अपना नॉमिनेशन किया.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉमिनेशन फाइल करने के बाद मीडिया से बातचीत में बिट्टू बजरंगी ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने उसे अपना उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है. उसने आगे बताया कि जनता मौजूदा नेताओं से दुखी है उन्होंने NIT विधानसभा की जनता को ठगा है. इसलिए यहां की जनता अब बदलाव चाहती है. 


बिट्टू बजरंगी ने आगे कहा, 

Advertisement

अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन मेरे पास पैसा नहीं केवल जनता है. अगर बहन-बेटी के साथ लव जिहाद होगा तो आवाज उठाता रहूंगा. गौकशी होगी तो आवाज उठाता रहूंगा. नेताओं ने राजनीति को धंधा बना दिया है. अबकी बार बदलाव होगा. खेला होगा. मेरे विधायक बनने के बाद 2-4 केस और लगेंगे.

बिट्टू बजरंगी ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा है. उसने कहा कि सरकार की काम करने की नीयत नहीं है. गाय के कल्याण के लिए करोड़ों रूपये आते हैं लेकिन कहां जाते हैं. अगर बता दूंगा तो ये लोग एक और केस कर देंगे.

ये भी पढ़ें - हरियाणा चुनाव: AAP ने उम्मीदवार घोषित कर दिए, कांग्रेस से गठबंधन पर बड़ा एलान

Advertisement
कौन है बिट्टू बजरंगी?

बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार पांचाल है. वो फरीदाबाद का रहने वाला है. पिछले साल जुलाई के अंत में हरियाणा के नूंह में निकाली गई ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. बिट्टू बजरंगी इस मामले में आरोपी है. हिंसा भड़कने के दो दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके अलावा भी बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह एक गोरक्षा संगठन चलाता है जिसका नाम बजरंग फोर्स संगठन है. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्तूबर को चुनाव होने हैं. और 8 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: बिट्टू बजरंगी हमारा आदमी नहीं कहने के बाद भी VHP क्यों ट्रोल हुई?

Advertisement