अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि कोई फरियादी अपनी शिकायत लेकर थाने गया और पुलिस ने उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं की. ऐसे तमाम मामलों में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है. जहां पुलिस को आम जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, वहीं हरदोई जिले में पिहानी के कोतवाल साहब ने ‘आज छुट्टी है’ की दलील देकर थाने आए फरियादी की एक न सुनी. क्या है पूरा मामला, विस्तार से समझते हैं.
'थाना कल खुलेगा, आज छुट्टी है', हरदोई के कोतवाल का ऑडियो वायरल
जहां पुलिस को आम जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, वहीं हरदोई जिले में Pihani के Kotwal साहब ने ‘आज छुट्टी है’ की दलील देकर Police Station आए फरियादी की एक न सुनी.

हरदोई जिले में रहने वाले एक शख्स का उसके गांव के ही तीन-चार लोगों से विवाद हो गया था. इस विवाद की शिकायत लेकर वह शख्स सोमवार, 11 अगस्त को जिले के पिहानी कोतवाली गया. काफी देर तक जब उस व्यक्ति को थाने में डेस्क पर प्रार्थना पत्र लेने वाला कोई नहीं मिला, तो उसने थाने के मुंशी से गुहार लगाई. लेकिन मुंशी ने भी उसे इंतजार करने को कहा. काफी देर तक मुंशी ने उस व्यक्ति का प्रार्थना पत्र नहीं लिया और कहा कि थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल इस फरियाद को सुनेंगे.
इसके कुछ देर बाद मुंशी ने प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल को फोन किया. इस कॉल का ही ऑडियो अब वायरल हो रहा है. ऑडियो में कोतवाल छोटे लाल साफ तौर पर कहते सुने जा सकते हैं
थाने में ताला लगा है...वापस हो जाओ...आज छुट्टी है कल आना.
इस दौरान फरियादी बार-बार ये कहता रहा कि उसकी शिकायत सुन लें. लेकिन कोतवाल साहब एकदम हॉलिडे के मूड में थे. उसे फिर से अगले दिन आने को कह दिया.
पुलिस की कार्यशैली पर सवालउत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक और मुख्यमंत्री बार-बार ये निर्देश दे चुके हैं कि थाने आए किसी भी फरियादी को किसी हाल में न टाला जाए. हर हाल में उसकी शिकायत सुनी जाए. लेकिन ऐसे निर्देश के बावजूद पिहानी कोतवाल जैसे थानेदारों पर कोई असर नहीं दिख रहा. मामला सामने आने के बाद एसपी हरदोई नीरज जादौन ने वायरल ऑडियो की जांच कराई. जांच में ये पुष्टि हुई कि वायरल ऑडियो पिहानी कोतवाली प्रभारी छोटे लाल का ही है.
इस मामले में एसपी ने कोतवाल को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी भरा एक लेटर भी जारी किया है. साथ ही जिले के बाकी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि सभी फरियादियों के साथ सही व्यवहार किया जाए.
वीडियो: अब 'वॉर 2' नहीं, 'कुली' देखेंगे... Jr NTR के बयान के बाद गुस्साए फैन्स क्या कह गए?