दिल्ली की एक पॉश कॉलोनी में हंगरी की महिला डिप्लोमेट के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. खबर है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनका पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया. घटना साउथ-ईस्ट दिल्ली की लोधी कॉलोनी की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
दिल्ली: विदेशी डिप्लोमैट महिला से मोबाइल-पैसे छीन ले गए बाइक सवार, पॉश इलाके में लूट
दोपहर करीब 3 बजे डिप्लोमेट ऑटो में सवार होकर हुमायूं टॉम्ब से एंबेसी की तरफ लौट रही थी. तभी लोधी कॉलोनी में दयाल सिंह कॉलेज के पास उन्हें बाइक सवारों ने निशाना बनाया.


इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. पुलिस के मुताबिक, घटना 8 अक्टूबर की है. दोपहर करीब 3 बजे डिप्लोमेट ऑटो में सवार होकर हुमायूं टॉम्ब से एंबेसी की तरफ लौट रही थी. तभी लोधी कॉलोनी में दयाल सिंह कॉलेज के पास उन्हें बाइक सवारों ने निशाना बनाया. आरोपियों ने बाइक की रफ्तार धीमी की और झपट्टा मारकर महिला का पर्स छीन लिया. खबर है कि पर्स में करीब 12 हजार रुपये कैश, बैंक के कार्ड और डिप्लोमेट का मोबाइल फोन भी था.
खबर है कि लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच की है. उसके आधार पर ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
कुछ महीने पहले इस तरह का मामला प्रगति मैदान से सामने आया था. सरेआम हथियार दिखाकर बदमाशों ने टनल के पास कैब रोकी और लाखों रुपयों से भरा बैग लूट ले गए. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया. दिखा कि 4 बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आते हैं और फिर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देते हैं.
पीड़ित चांदनी चौक में एक प्राइवेट कंपनी के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करता था. पुलिस जांच में पता चला कि लूटपाट के पीछ पास में ही काम करने वाले एक कर्मचारी का हाथ था. उसे कर्ज चुकाने के लिए पैसों की जरूरत थी. उसे पता था कि वहां आए दिन कैश लाने-ले जाने का काम होता है. CCTV फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो: पकड़ा गया "लुटेरी दुल्हन" गैंग, किस तरकीब से चलती ट्रेन में दूल्हे और परिवार को लूटा था?