बिहार के औरंगाबाद में लूट का एक आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. पकड़ा गया तो अपनी शादी वाले दिन. पुलिस ने बारात लेकर निकले लूट के आरोपी दूल्हे को बीच रास्ते से गिरफ्तार किया. हालांकि, जेल भेजने से पहले पुलिस ने ही थाने में आरोपी की शादी कराई. शादी के बाद दुल्हन को उसके मायके भेजा और आरोपी दूल्हे को जेल भेज दिया गया.
बारात लेकर निकला लूट का आरोपी, पुलिस ने रास्ते में पकड़ा, शादी कराई फिर जेल भेज दिया
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस ने शादी करवाने के बाद दूल्हे को जेल भेजा और दुल्हन को उसके घर

ये मामला औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी दूल्हे का नाम सोनू कुमार है. सोनू दाउद नगर थाना क्षेत्र के उच्चकुंधी गांव का रहने वाला है. सोनू पर लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. सोनू कुमार के खिलाफ लूट का मामला ओबरा थाने में दर्ज है, जबकि दाउद नगर थाने में आर्म्स एक्ट का केस है. खबर है कि वह एक साल से फरार चल रहा था.
आजतक से जुड़े अभिनीश कुमार सिंह के मुताबिक ओबरा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सोनू की गुरुवार, 23 जून को शादी होने वाली है. पुलिस को पता चला था कि बारात देवकुंड थाना के दुलार बिगहा गांव जाने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. ओबरा, दाउद नगर और खुदवां थाना पुलिस ने अभियान शुरू किया. इस तरह शादी करने जा रहे आरोपी सोनू कुमार को पुलिस ने बीच रास्ते पकड़ लिया.

खबर है कि गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को ओबरा थाना ले जाया गया. यहां पूछताछ के बाद पुलिस सुरक्षा में आरोपी को पहले मदनपुर ले जाया गया. फिर मदनपुर से देव थाना लाया गया. लड़की वालों को भी वहीं बुलाया गया. फिर देव थाना के मंदिर में पूरे विधि-विधान से आरोपी की शादी कराई गई.

शादी के बाद दुल्हन को उसके घर भेज दिया गया. जबकि, आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.