The Lallantop

बाइक पर अजय देवगन स्टाइल स्टंट कर रही थी मुजफ्फरपुर की लड़की, बिहार पुलिस इनाम में चालान काटेगी!

Bihar के मुजफ्फरपुर से एक वीडियो वायरल है. जिसमें एक युवती बाइक से खतरनाक स्टंट करती दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने युवती पर कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
post-main-image
बिहार के मुजफ्फरपुर से स्टंट का एक वीडियो वायरल है. (वीडियो ग्रैब)

मानव जाति का इतिहास कई कालखंडों से होकर गुजरा है. मसलन स्टोन एज, ब्रॉन्ज एज, आयरन एज आदि. हालांकि इन कालखंडों के नामकरण का जिम्मा इतिहासकारों का है. लेकिन हम इस विषय पर विचार तो कर ही सकते हैं. क्योंकि सोचने के पैसे तो लगते नहीं. सवाल है कि इस कालखंड का सबसे मुफीद नाम क्या होगा? आपकी मुश्किल थोड़ी और आसान करते हैं. और एक नाम सुझाते हैं.  मेरी सीमित बुद्धि और तर्कशक्ति की सुई एक नाम पर जाकर अटकती है. उम्मीद है आप भी इससे मुतासिर होंगे. वैसे असहमति का भी स्वागत है. मेरे हिसाब से इस कालखंड का नाम होगा 'रील एज.'क्योंकि 'रील' ही हमारे समय का सबसे बड़ा सच है. बाकी सब मोहमाया है. इसकी व्यापकता धर्म, जाति, जेंडर और उम्र से परे है. यानी बच्चे, बूढ़े, नौजवान, नर हो या मादा कोई भी इसके खुमार से बचा नहीं है. ये तो थी कथा की भूमिका. अब सीधे पॉइंट पर आते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर का एक वीडियो यानी रील वायरल है. वायरल वीडियो में एक युवती खतरनाक स्टंट करती दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने युवती के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर बाइक से खतरनाक स्टंट वाले कई रील्स हैं. किसी में वो अपने फ्रेंड के साथ बाइक पर पीछे बैठकर स्टंट करती दिख रही है. तो कई रील्स में वह खुद ही बेहद खतरनाक तरीके से बाइक चलाती दिख रही है. कई वीडियोज में युवती चलती बाइक पर डांस करती और पोज देती हुई भी दिख रही है.

Advertisement

एक वीडियो में युवती हाथ छोड़कर स्पोर्ट्स बाइक चलाती दिख रही है. और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. इन सारे वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि युवती और उसके दोस्त का अलग-अलग धाराओं में चालान काट जाएगा.

अवधेश दीक्षित ने आगे बताया, परिवहन एक्ट के तहत चालान की राशि 50 हजार तक हो सकती है. एक तो गलत तरीके से बगैर नंबर प्लेट की बाइक चलाना, खतरनाक ड्राइविंग, बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाना. और नियम तोड़ने के इस कृत्य को प्रचारित करने के लिए वीडियो वायरल करने को लेकर चालान कटेगा. इसके अलावा दोनों का लाइसेंस और गाड़ी के कागजात की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें - दिल्ली मेट्रो का चप्पलकांड शर्मिंदा कर देगा, वीडियो भयानक वायरल

Advertisement

खबरों के मुताबिक इसी युवती का कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर के सिटी पार्क में भोजपुरी गाने पर पिस्टल के साथ रील वायरल हुआ था. तब युवती और उसके दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जांच में पता चला कि रील्स में दिख रहा पिस्टल खिलौना था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनसे माफी वाला वीडियो बनवाया था. जिसमें युवती और उसके दोस्त यह कह रहे थे  कि आगे से वे इस तरह के कानून तोड़ने वाले रील्स या वीडियो नहीं बनाएंगे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील वाला लड़का, अब क्यों हो रहा है ट्रोल?

Advertisement