मैंने अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसके लिए कोलकाता और दिल्ली से लड़कियों को बुलाया गया था. इसी दौरान मुझे इशारा करके मंच पर बुलाया जा रहा था. मैंने डांस करने से मना कर दिया था. फिर डांसरों ने सेल्फी लेने की जिद की. ऐसे में मैं सेल्फी लेने के लिए मंच पर गया. इस दौरान मैंने अपना हाथ उठाया. वैसे डांस कौन नहीं करता भाई? इस जमाने से नहीं पुराने जमाने से.. भगवान भी डांस किया करते थे.. मगर मैंने डांस नहीं किया.गोपाल मंडल भागलपुर के परबत्ता में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. उसी दौरान का ये विडियो बताया जा रहा है. विपक्षी आरजेडी के निशाने पर आए विधायक मंडल विधायक गोपाल मंडल के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी आरजेडी ने सत्ताधारी जेडीयू के संस्कारों पर सवाल खड़े कर दिए. आरजेडी के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि संस्कार बड़ी चीज़ है! और JDU-BJP के नेताओं के संस्कार के तो कहने ही क्या! इन्हें ना अपनी बहन बेटियों की चिंता है और ना समाज की दूसरी बहन बेटियों की!.
अपने डांस पर सफाई देते-देते विधायक जी ने भगवान के बारे में क्या कह दिया?
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के डांस का विडियो खूब वायरल है
Advertisement

जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का विडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने निशाना साधा तो विधायक ने नाचने की बात ही नकार दी.
बिहार के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड विधायक गोपाल मंडल अपने डांस को लेकर चर्चा में आ गए थे. उनका डांस करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें वह एक महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे थे. इसे लेकर विपक्षी दल उन पर काफी हमलावर थे. अब विधायक जी का इस मामले पर स्पष्टीकरण आया है. पहले विधायक जी का ये विडियो देख लीजिए- 'डांस तो भगवान भी करते थे' पटना से आजतक के संवाददाता रोहित कुमार सिंह के अनुसार, विधायक गोपाल मंडल से जब इस बारे में सवाल किया गया तो पहले तो उन्होंने डांस करने की बात से ही साफ इंकार कर दिया. मंडल ने कहा कि वायरल वीडियो में वह डांस नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने तो केवल अपना हाथ उठाया था. वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. इससे लोगों को ऐसा लगा कि वह डांस कर रहे हैं. विधायक जी ने आगे दलील देते हुए कहा
Advertisement
Advertisement
Advertisement