The Lallantop

बिहार चुनाव: CM पद के लिए तेजस्वी के नाम पर एकमत नहीं महागठबंधन?

महागठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रभारी के बीच असहजता साफ नज़र आई. मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी के नाम पर दोनों पार्टियों में कुछ तनाव साफ नज़र आया.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और VIP नेता मुकेश सहनी. (PTI)

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में खींचतान खुलकर सामने आ गई है. गुरुवार, 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बीच असहजता साफ नज़र आई. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी के नाम पर दोनों पार्टियों में कुछ तनाव देखने को मिला.

Advertisement

बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के नेताओं ने कॉर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया. इस दौरान मीडिया ने तेजस्वी यादव से महागठबंधन के चेहरे को लेकर सवाल कर दिया. तेजस्वी ने अपने पास में बैठे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की तरफ इशारा करते हुए उन्हें जवाब देने को कहा.  

अल्लावरू इसका जवाब देते इससे पहले ही उन्होंने कह दिया कि किसी सवाल को बार-बार पूछे जाने पर वह केवल एक ही जवाब देंगे. अल्लावरू ने कहा, “महागठबंधन में चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. यहां बिल्कुल क्लैरिटी है.” ये सब बातें तो कांग्रेस प्रभारी ने दोहरा दीं, लेकिन महागठबंधन में चेहरा कौन होगा, इस पर कोई जवाब नहीं आया. मीडिया वाले घुमा-फिराकर इस सवाल को पूछते रहे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

पत्रकारों को जब सवाल का जवाब नहीं मिला तो तेजस्वी यादव सामने आए. लेकिन वो भी केवल इतना ही कह पाए,

यहां कोई कंफ्यूजन नहीं है. कोऑर्डिनेशन कमेटी बना दी गई है. सारे पत्ते एक बार नहीं खोले जा सकते. हम अगली बार कोई और जानकारी एक साथ साझा करेंगे.

17 अप्रैल को प्रदेश RJD ऑफिस में 3 घंटे तक चली बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत लेफ्ट और VIP के नेता मुकेश सहनी भी शामिल हुए. बैठक के बाद इन नेताओं ने मीडिया के सामने ऐलान किया कि चुनाव में महागठबंधन के मजबूती के साथ जनता के बीच जाने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा. तेजस्वी यादव को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.

Advertisement

तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस प्रभारी के बयानों में जिस तरह विरोधाभास दिखा उसके बाद यह साफ होता नजर आया कि तेजस्वी के नेतृत्व पर फिलहाल बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई. उनको कोऑर्डिनेशन कमेटी की कमान तो दे दी गई, लेकिन महागठबंधन के चेहरे के तौर पर तेजस्वी के नाम का ऐलान नहीं हो पाया. 

वीडियो: सदन में CM Nitish Kumar की नकल उतारी, Bihar Budget पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

Advertisement