जब शेफाली से पूछा गया कि क्या 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड है. मतलब लोगों को तय चीजें बोलनी होती हैं और पहले से फिक्स काम ही करने होते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा-
ऐसा नहीं है कि शो में सेलेब्रिटीज से कहकर कुछ करवाया जाता है. लेकिन हां, शो एडिट किया होता है. और क्योंकि शो 24 घंटों का है इसलिए एक घंटे में वही दिखाया जाता है, जिसे लोगों को दिखाने की जरूरत होती है.

बिग बॉस 13 में शेफाली बग्गा को खबरी, देवोलीना को बहुरानी, रश्मि को देसी कुड़ी, शहनाज का गीत जैसे कोडनेम दिए गए थे.
घर के अंदर फोन रखने के जवाब में उन्होंने कहा कि शो में किसी को भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. एंट्री से पहले सेलेब्रिटी स्टेज पर परफॉर्म करते हैं. उससे पहले ही उनसे फोन ले लिया जाता है. यहां तक कि लोग अपने पेरेंट्स से भी कॉन्टेक्ट नहीं कर सकते हैं.
अगर घर से किसी के बाहर आने और बाहर से किसी के अंदर जाने की इजाजत नहीं होती, तो सेलेब्रिटी हर वक्त तैयार को नजर आते हैं. इसके जवाब में शेफाली ने कहा कि वो और बाकी सेलेब्रिटी मेकअप साथ रखकर गए थे. ज्यादातर लोगों को घर के अंदर मेकअप करना आता है. और कपड़े हर हफ्ते बाहर से आते हैं. सेलेब्स के डिजायनर उनके लिए कपड़े भेजते हैं. वीक एंड पर पहनने के लिए अलग से कपड़े भेजे जाते हैं.
'बिग बॉस' 13 पिछले कई सीजन की तरह कॉन्ट्रोवर्सी से भरपूर है. शो का फिनाले 31 दिसंबर या जनवरी में होने की संभावना है.
Video : सलमान खान और रणबीर कपूर की अनबन को उनकेफैन्स उस लेवल पर ले गए कि रणबीर ट्रेंड करने लगे