The Lallantop

टी-सीरीज़ वाले भूषण कुमार पर रेप का आरोप लगा, मुंबई में रिपोर्ट दर्ज

मुंबई के डीएन थाने में तीस साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement
post-main-image
टी-सीरीज़ के डायरेक्टर भूषण कुमार अपर लगे रेप के आरोप.
भूषण कुमार. देश की लीडिंग म्यूजिक कम प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के दौरान भूषण कुमार पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. जिसे भूषण ने नकार दिया था. न्यूज़ 18 में छपी खबर के मुताबिक़ अब एक बार फ़िर भूषण कुमार पर यौन शोषण और रेप करने के आरोप लगे हैं. इस बार मामला कानूनी हो गया है और भूषण कुमार के खिलाफ़ मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में एक 30 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित महिला ने पुलिस से अपनी पहचान गुप्त रखे जाने की गुज़ारिश के साथ भूषण के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महिला का इल्ज़ाम है कि भूषण काम देने के बहाने लंबे वक़्त से उनके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. पुलिस सूत्र ने ANI से बातचीत में कहा,

"टी सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 376 के तहत एक तीस वर्षीय महिला को अपनी कंपनी में काम का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है."

महिला का आरोप है कि उनके साथ 2017 से लेकर 2020 तक मुल्ज़िम भूषण कुमार ने कई बार अलग-अलग जगहों पर बलात्कार किया. महिला के मुताबिक़ भूषण उनका बलात्कार करने के बाद उन्हें धमकी भी देते थे. पुलिस मामले को दर्ज कर तेज़ी से जांच कर रही है और जल्द ही भूषण का बयान रिकॉर्ड करेगी. फ़िलहाल भूषण मुंबई से बाहर हैं. #पहले भी लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप 2018 में ट्विटर पर एक एनॉनिमस अकाउंट से एक अभिनेत्री ने बताया था कि भूषण कुमार ने उन्हें फ़िल्म से निकलवा दिया था क्यूंकि उन्होंने भूषण के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. महिला के मुताबिक़ भूषण ने उन्हें तीन फ़िल्मों का ऑफर दिया था. भूषण ने उनसे कहा था कि उनके अंदर बहुत पोटेंशियल है और अगर वो 'वर्क एंड प्लेजर' को समझती हैं तो उनके वर्सोवा वाले फार्महाउस पर आ जाएं. महिला के मुताबिक़ भूषण उन्हें अगला सुपरस्टार बनाने की बात कहते थे. इस ट्वीट के वायरल होने के बात भूषण कुमार ने सफाई में कहा था कि ट्वीट में लिखी गई बात और उन पर लगा #MeToo का आरोप एकदम बेबुनियाद है और सिर्फ उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है. अब एक बार फ़िर भूषण आरोपों के घेरे में हैं. लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement