The Lallantop

प्रोफेसर मटुकनाथ से प्यार कर खबरों में आई जूली की इस तस्वीर का सच क्या है?

भोजपुरी गायिका देवी का कहना है कि बीमार जूली की मदद नहीं कर रहे हैं मटुकनाथ.

post-main-image
जूली की तस्वीर जो सोशल मीडिया में शेयर हो रही है. उन्हें बीमार बताया जा रहा है. (बाएं) दूसरी तस्वीर में प्रोफेसर मटुकनाथ के साथ जूली (फाइल फोटो)
जूली. प्रोफेसर मटुकनाथ से प्रेम के कारण चर्चा में आईं थीं. पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मटुकनाथ. साल था 2006. अपने से 30 साल छोटी छात्रा जूली से प्रेम कर बैठे. अपने बसे बसाए परिवार का साथ छोड़ दिया था. मीडिया में उनकी खूब चर्चा हुई. उसके बाद उन्हें लवगुरु के नाम से बुलाया जाने लगा. जूली और मटुकनाथ 2007 से 2014 तक लिव इन में रहे. इसके बाद जूली पटना से चली गईं.
जूली फिर खबरों में हैं. उनकी सहेली हैं भोजपुरी गायिका देवी. उनका दावा है कि जूली बीमार हैं. कैरिबियाई देश त्रिनिदाद में हैं. जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं. लेकिन मटुकनाथ उनकी मदद नहीं कर रहे हैं. एक न्यूज चैनल से बातचीत में देवी ने कहा,
लगभग 6-7 महीने पहले एक डॉक्टर ने मुझे मैसेज किया. इसमें लिखा था कि जूली बीमार हैं. सुसाइड करना चाहती हैं. ये पता चलने के बाद मैंने जूली से कॉन्टैक्ट किया. पता चला कि बेड से उठ नहीं पा रही हैं. मेंटली बीमार हैं. उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत है. मैंने जूली के भाई से बात की. वह यूरोप में रहते हैं. मैंने उनसे कहा कि उनका इलाज कराइए. भाई ने कहा कि उसका हम लोगों से कोई रिश्ता नहीं रहा. हम क्यों जाएं.
देवी ने आगे बताया कि मैंने इसके बाद मटुकनाथ से बात की. कहा कि आपने जूली को पत्नी की तरह रखा. आज जब वो बेड से उठ नहीं पा रही हैं तो आपको उनकी मदद करनी चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं.
देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखा है. जूली की मदद के लिए विदेश मंत्रालय से भी गुहार लगाई है. पत्र में देवी ने लिखा है कि ‘जूली मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हैं.’
Devi Letter To Nitish भोजपुरी गायिका और जूली की सहेली देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लेटर लिखा है. (फोटो-सोशल मीडिया)

हालांकि देवी को नहीं पता कि जूली कैसे वेस्टइंडीज पहुंच गई. उनका कहना है कि इस बारे में उन्होंने मटुकनाथ से भी पूछा था, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जूली भी इस हालात में नहीं है कि इस बारे में उनसे कुछ पूछा जाए.
मटुकनाथ ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है.
अफवाहों से बचें भोजपुरी गायिका देवी जी ने जूली की एक साल पहले की तस्वीर जारी कर यह अफवाह फैलाई है कि वह मरणासन्न है. एक साल पहले उसकी स्थिति नाजुक हुई थी. उससे वह उबर चुकी है. लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में कुछ और समय लग सकता है. मैं उसकी स्थिति से अवगत हूं. मुझे बताया गया है कि उसका सर्वोत्तम संभव इलाज करवाया गया है. और अभी भी वह श्रेष्ठ डॉक्टर की देखरेख में है. मैंने उनकी देखभाल करनेवाले से निवेदन किया है कि उसे भारत भेजने की कृपा की जाए. आशा है, कुछ दिनों में जूली स्वस्थ होकर मेरे पास आ जाएगी. जूली के शुभचिंतकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. जूली की हाल की तस्वीर यह है.
Fb Post मटुकनाथ ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है.

दैनिक जागरण से बातचीत में मटुकनाथ ने कहा कि जूली की तबीयत खराब थी. लेकिन अब वो ठीक हैं. मेरी उनसे बात हुई है. और वो भारत आना चाह रही हैं. जल्द आएंगी. मटुकनाथ ने देवी पर आरोप लगाया कि जूली की तस्वीरें और सीएम को पत्र लिखकर वो बस मीडिया में फोकस पाना चाह रही हैं. देवी सक्षम हैं. चाहें तो जूली को भारत लाकर उनका इलाज करवा सकती हैं. ऐसे पत्र लिखने की क्या जरूरत है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जूली के भाई ने बताया, "वो ठीक हैं. अच्छे डॉक्टर की देखरेख में इलाज करवा रही है. उन्हें भारत लाने का ख्याल ठीक नहीं होगा. हमने कोशिश की, लेकिन भारत के लोगों को फेस करने के लिए वो खुद को तैयार नहीं कर सकीं."


कोरोना वायरस की वजह से शिप में फंसे लोगों को टाइम पास के लिए फ्री पॉर्न का ऑफर