The Lallantop

भाबीजी घर पर हैं टीवी पर नहीं!

अंगूरी भाभी पर सिंटा ने बैन लगा दिया है, बदले में वो भी पुलिस स्टेशन पहुंच गईं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
'ऐंड टीवी' का सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी. जिनका असली नाम है शिल्पा शिंदे. वही 'सही पकड़े हैं' वाली . उनके साथ बवाल कट गया है. अंगूरी भाभी को सिंटा ने बैन कर दिया, CINTAA माने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन.
कुछ दिनों से अंगूरी भाभी और शो प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली की पटिया उलझी थी. बिनेफर कोहली ने कुछ रोज पहले कोई कॉन्ट्रैक्ट- वॉन्ट्रैक्ट भेजा था. जिसे साइन करने से अंगूरी भाभी ने मना कर दिया. बेनिफर बिफर गईं और पहुंच गई, CINTAA के दरवाजे. CINTAA ने अंगूरी भाभी के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया. उनको इंडस्ट्री से बैन कर दिया.
उन्हें कहा गया वो प्रोफेशनल नहीं हैं, हालांकि फैसला सुनाने से पहले CINTAA ने अंगूरी भाभी को कुछ दिया था, जिसे समझाइस कहते हैं. पर बात कुछ बनी नहीं. इस फैसले के बाद अंगूरी भाभी से टीवी इंडस्ट्री का कोई भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं करेगा. चर्चा थी कि अंगूरी भाभी कपिल शर्मा के नए शो में भी दिखाई देंगी. पर अब इस बात पर भी फुल वाला स्टॉप लग गया है. कुला मिला के अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे अब से टीवी पर दिखाई नहीं देंगी.
शिल्पा शिंदे भाबीजी घर पर है के अलावा मेहर, हातिम, मायका, देवों के देव महादेव, लापतागंज, चिड़ियाघर जैसे और सीरियल्स में भी दिख चुकी हैं. 
Source - &tv
Source - &tv

खबर ये भी है कि शिल्पा शिंदे ने आज मुंबई के बांगर नगर पुलिस स्टेशन में शो प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. सुनाई तो ये भी दिया कि शिकायत में उनने शो प्रोड्यूसर के ऊपर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. देखते हैं अब अंगूरी भाभी की जगह 'सही पकड़े हैं' कौन बोलेगा?

 ये स्टोरी आदित्य नवोदित ने लिखी है, वो दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement