The Lallantop

हर सेकेंड 1 जीबी की नेट स्पीड चाहिए, तो यहां आइए

इस स्वदेशी कंपनी ने भारत में इतिहास रच दिया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

रामायण के एक कैरेक्टर जामवंत तो आपको याद ही होंगे. रीछ थे, इसलिए हथियारों के चक्कर में नहीं पड़ते थे. लोगों को बोरे की तरह उठाकर फेंकने में उनका ज्यादा यकीन था. लेकिन उनके साढ़ू का बेटा बड़ा तकनीक-प्रेमी था. खेलते-खिलाते उसने भविष्यवाणी की थी कि कलियुग में सबसे ज्यादा मार-मरौव्वर डेटा के लिए होगी. पर वो ये बताना भूल गया कि कलियुग में कोई 4जी बोलकर 3जी देगा, तब भी जनता संतोष कर देगी. लेकिन गुरू, अब अडजस्टमेंट नहीं, क्रांति होगी.

Advertisement

डेटा के लिए लुटी-पिटी जा रही जनता 1 Gbps की स्पीड के लिए तैयार हो जाए.

हर सेकेंड 1 जीबी की डेटा स्पीड. पढ़कर आंखें चौंधिया गईं हों, तो जाकर पानी मार आओ, फिर आकर पढ़ो. ये जियो और एयरटेल जैसी बातों की जलेबी नहीं है. हैदराबाद देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां 1 Gbps की डेटा स्पीड मिलने जा रही है.

Advertisement

बेंगलुरु में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराने वाली एक कंपनी है ACT Fibernet
. इसका सारा बिन्निस
हैदराबाद और सिकंदराबाद में फैला हुआ है. 30 मार्च को इसने 1 Gbps की स्पीड वाली वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च की है. लॉन्चिंग के मौके पर तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव भी मौजूद थे.


1Gbps स्पीड वाली सर्विस की लॉन्चिंग
1Gbps स्पीड वाली सर्विस की लॉन्चिंग

भारत के जिन शहरों में अभी इंटरनेट सर्विस है, वहां एवरेज स्पीड 2.5 Mbps है. मोबाइल वाला नेट हो या ब्रॉडबैंड वाला, बोलते सब 5-6 Mbps हैं, लेकिन 2-3 Mbps में ही हांफ जाते हैं. 1 Gbps के बारे में सोचकर देखो. इत्ती तेज इंटरनेट मिलने लगे, तो आदमी इंटरनेट को जार्विस और खुद को आयरन मैन समझने लगेगा. फिर 'दिलवाले' जैसी पिच्चरें देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इंटरनेट की लाज रखने के लिए सीधे लियोनार्डो, डाउनी और हफ जैकमैन वाली फिल्में ठोंकी जाएंगी. वो भी 1080p में.

ACT Fibernet की ये सर्विस हैदराबाद में ही नहीं रुकेगी. कंपनी इस प्रॉजेक्ट के लिए डेढ़ साल से तैयारी कर रही थी और अब तक 100 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. अब अगले दो सालों में 1200 करोड़ रुपए और इन्वेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद यही नेट स्पीड देश के 10 और शहरों में पहुंचेगी. 'सिटी ऑफ पर्ल्स' देश की पहली गीगासिटी बन चुकी है. अब दूसरे शहरों की बारी है.

दुनिया में अब तक सिर्फ चार जगहों पर Gbps वाली स्पीड बड़े पैमाने पर दी जा रही है. सियोल, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और अमेरिका के दो शहरों में. अब हैदराबाद भी इस लिस्ट में होगा. वैसे एक और इंट्रेस्टिंग बात पता है आपको? इसी साल मार्च में Mercer 2017 Quality of Living Index के सर्वे में हैदराबाद को रहने और काम करने के लिहाज से देश का सबसे अच्छा शहर बताया गया. इंटरनेशनल रैंकिंग में ये 144वें नंबर पर था. राजधानी दिल्ली इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर थी.

Advertisement

हां, अब मुद्दे की बात भी सुन लो. पैसा. ये सर्विस 5,999 रुपए में महीनेभर के लिए मिलेगी. बिल्कुल बुरा नहीं है. हमने तो सिर्फ पिच्चरों का सीन बताया है. आप अपना सोचो कि इतने नेट में क्या-क्या करोगे.




ये भी पढ़ें:
बड़े जानकार बता रहे हैं, गूगल की ये ऐप तुरंत डिलीट कर दो

ये कंपनी ₹47 में 28 दिनों तक 56 जीबी डेटा दे रही है, और क्या चाहिए!

जियो को सबसे बड़ा धोखा इसके अपने यूजर्स ने दिया है

Advertisement