The Lallantop

जानवर के जिस्म में मशीनें लगाकर हेलिकॉप्टर बना दिया

ये भाईसाहब आर्टिस्ट हैं. लेकिन आर्ट देखकर जी भिन्ना गया.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हमारे स्कूल में सम्भू मास्टर थे. वो बच्चों को हेलिकॉप्टर बनाने के लिए कुख्यात थे. सज़ा देने के लिए दोनों हाथ ऊपर करके खड़ा कर देते थे. नीदरलैंड के बॉर्ट जॉनसन वैसे ही रिमोट वाले हेलिकॉप्टर बनाते हैं. मरे जानवरों के जिस्म में मशीने भरकर.
लिस्टिकल वाली वेबसाइट्स इनको आर्टिस्ट कहकर खूबियां गिना रही हैं. उनकी साइंस और टेक्नोलॉजी का ज्ञान बता रहे हैं. लेकिन कसम से यार क्या आदमी है. एडवेंचर के लिए कुछ भी कर लेते हैं लोग. इनके पास एक पालतू बिल्ली थी. उसका नाम रखा था ऑरविल. उस ऑरविल की वजह से भाईसाहब को सनक चढ़ी.
Source: Reuters
Source: Reuters

हुआ ऐसा कि सन 2012 में एक दिन ऑरविल का एक्सिडेंट हो गया. और वो इस दुनिया को टाटा कह गई. उसकी लाश को दफनाने या फेंकने की बजाय संजो के धर लिया. और फैसला किया कि अपना आर्ट उसपर आजमाएंगे.
फिर उसके शरीर से मांस निकालकर मशीने फिट कर दीं. और बना दिया ऑरविल राइट. ये राइट वही है राइट ब्रदर्स वाला जिन्होंने पहला प्लेन बनाया था. ऑरविल राइट एक ड्रोन था. इसको अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सोशल मीडिया पर इसके फोटोज घूमे. उसको अपग्रेड करके ऑरविलकॉप्टर बनाया. ये देखो.
https://www.youtube.com/watch?v=ePNdcdNm9fY
फिर बॉर्ट ने एक इंजीनियर की मदद ली. शुतुरमुर्ग को उड़ा दिया. अजीब बात है न. स्कूल में पढ़े हैं कि शुतुरमुर्ग उड़ नहीं सकता क्योंकि वो इतना भारी होता है. लेकिन उसमें मोटर और बैटरी भर दी जाए तो उसका बाप भी उड़ेगा. देखो उड़ रहा है कि नहीं.
https://youtu.be/HS-4s0ilxhs
फिर मूसकराज का नंबर लग गया. सोचो गणेश जी की सवारी उड़ने लगे तो उनको ट्रैवेल में कितनी आसानी रहेगी. लेकिन चूहे को हेलिकॉप्टर बनने के लिए जान देनी पड़ी. उसके बाद ये बनकर निकला.
https://youtu.be/zKpVXYXFZhA
इतने भर से काम नहीं चला तो एक और आइडिया निकाला. कि अब पानी में तैरने वाले को हवा में उड़ाया जाए. इसके लिए एक छोटी शार्क का जुगाड़ किया. उसमें पंख लगाकर उड़ा दिया.
https://youtu.be/qv9MFoIEe_g
इतना कुछ तो बन चुका है. लेकिन आर्टिस्ट का मन भरा नहीं है. वो लगातार ऐसी चीजें बनाने में लगा हुआ है. आगे उनको बड़े जानवर की तलाश है हेलिकॉप्टर बनाने के लिए. नजर है गाय पर. बनाओ भाई. नीदरलैंड में हो. लेकिन ये सपना लेकर इंडिया न आ जाना. और किसी से कह न देना कि गाय में मशीन लगानी है. नहीं तो तुम्हारा हेलिकॉप्टर बना देंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement