The Lallantop

विदेश से कॉल आया, डॉलर का झांसा देकर दूसरे शहर बुलाया और फिर लूट लिया, कैसे धरे गए शातिर?

आरोपी अफ़्रीका में काम कर चुके हैं, इससे उन्हें अंदाजा हो गया था कि डीलर को कैसे बुलाना है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. उनके पास से 16 लाख बरामद किए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने 16 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. (फ़ोटो - आजतक)

बाड़मेर पुलिस ने अमेरिकी डॉलर को रुपये में एक्सचेंज करने वाले डीलर से लूट का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि बदमाशों ने डीलर को बुलाकर उससे मारपीट की और  24.50 लाख रुपये लूट लिये. आरोपी पहले अफ़्रीका में मजदूरी कर चुके हैं, इससे उन्हें ये अंदाजा था कि प्लान को कैसे अंजाम देना है. अब घटना के 20 दिन बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. उनके पास से 16 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, 1 मार्च को जोधपुर के जसवंत सराय के रहने वाले सुरेश बारासा को विदेशी नंबर से कॉल आया. उसे 28,800 अमेरिकी डॉलर को रुपये में एक्सचेंज करने के लिए बाड़मेर बुलाया गया. 2 मार्च को सुरेश कार से 24.50 लाख रुपये लेकर बाड़मेर के उत्तरलाई पहुंचा. बाद में उसे एक और फोन करके बताया गया कि बांदरा गांव की तरफ जाना है. वहां उसे 3 बदमाश स्विफ़्ट कार में मिले. उनमें से एक बदमाश कार में बैठा, जबकि बाक़ी 2 कार लेकर उनके पीछे-पीछे गए. बाद में तीनों ने सुनसान जगह पर उससे पैसे छीन लिये. डॉलर के बदले पैसे मांगने पर उससे मारपीट भी की गई.

ये भी पढ़ें - दिल्ली के व्यापारी से 75 लाख लूटे तो, मगर लुटेरों की एक गलतफहमी…

Advertisement

बाड़मेर के SP नरेंद्र सिंह मीना ने बताया,

“ सुरेश बारासा ने बाड़मेर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कराया. बताया कि वो विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने का काम करता है. उसे कॉल करके बताया गया कि अमेरिका में काम करने वाले शख़्स के पास 28,800 अमेरिकी डॉलर है. इसे वो बदलवाना चाहता है. इसके लिए उसे बाड़मेर बुलाया गया. फ़िर उससे मारपीट करते हुए पैसे छीन लिये गए.”

पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज खंगालने और टेक्निकल सहायता लेने के बाद 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान हरदेव, खेताराम और ओमाराम के रूप में हुई है. उनके पास से 16 लाख रुपये बरामद भी कर लिये गए हैं. आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. वहीं, पूछताछ के बाद उगराराम की भी तलाश शुरू की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पुलिस बाक़ी पैसों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Advertisement

वीडियो: सुरेश रैना के फूफा का हत्यारा छ्ज्जू छैमार पकड़ा गया, गैंग ऐसे करता था लूटपाट

Advertisement