The Lallantop

बरेली के अंदर मेन रोड पर आधे घंटे चलती रहीं गोलियां, देख रूह कांप जाए, अब तक पुलिस क्या कर पाई?

Uttar Pradesh के Bareilly में शहर के अंदर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है. आखिर हुआ क्या था? अब तक इस मामले में बरेली पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

Advertisement
post-main-image
दिन में ऐसा सीन देख कोई भी डर जाए (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के बरेली में 22 जून को शहर के मेन रोड पर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई (UP Bareilly Firing). वो भी दिन में, आधे घंटे तक. इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं (Video Viral). खबर है कि दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए थे. मौके पर पत्थरबाजी और आगजनी की जानकारी भी मिली है.

Advertisement

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला एक विवादित पत्थर और टायल (मार्बल) की दुकान से जुड़ा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 22 जून की सुबह को करीब सात बजे स्थानीय बिल्डर राजीव राणा ने हथियार से लैस तीन दर्जन से ज्यादा गुंडों के साथ इस दुकान पर हमला कर दिया. आरोप है कि वो लोग दो JCB मशीनें लेकर आए और दुकान के एक बड़े हिस्से को गिरा दिया.

हमले की सूचना मिलने के बाद मार्बल दुकान के मालिक आदित्य उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों ने शहर के अंदर बरेली-पीलीभीत हाईवे पर एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी. आदित्य के साथ आए लोगों ने कथित तौर पर एक JCB मशीन को भी आग के हवाले कर दिया. 

Advertisement

खबर है कि इज्जतनगर पुलिस स्टेशन में दोनों गुटों ने FIR दर्ज की है. फिलहाल पुलिस ने आदित्य उपाध्याय और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उनके लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. राजीव राणा के नेतृत्व वाला दूसरा गुट फरार है. हालांकि पुलिस ने राणा की एक लग्जरी कार जब्त कर ली है. राणा और उसके गुर्गों को गिरफ्तार करने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है. पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान कर रही है.

इसके अलावा बरेली के SSP घुले सुशील चंद्रभान ने इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बंदूकधारी ने मस्जिद में की गोलीबारी, इमाम और तीन साल के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि डिप्टी SP अनीता चौहान का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और गोलीबारी में किसी को चोट नहीं आई है.

वीडियो: झारखंड: जमीनी विवाद में लड़की को दीवार में चुनवाया, पुलिस ने अरेस्ट कर लिया

Advertisement