The Lallantop

यूपी: 85 साल की महिला से युवक ने किया रेप, मौके पर ही मौत

Uttar Pradesh के बरेली ज़िले का मामला है. बताया गया कि महिला अल्पसंख्यक समुदाय से है. आरोपी महिला का पड़ोसी है. घटना के समय महिला की बहू ने देख लिया, जिससे घटना का पता चला.

Advertisement
post-main-image
बायीं ओर प्रतीकात्मक तस्वीर, दांयी ओर एडिशनल SP की फ़ोटो.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली ज़िले में एक 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया गया कि महिला के रेप के बाद उसकी मौत हो गई. 35 साल के शख़्स पर महिला के रेप का आरोप है. बताया गया कि शख़्स नशे में धुत था. महिला की बहू का आरोप है कि जब वो अपनी सास के पास पहुंचीं, तो आरोपी को उनके साथ रेप करते देखा. इससे वो डर गईं और चिल्लाने लगीं. इतने में आरोपी भाग निकला. परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी ख़बर दी. इस बीच, बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

Advertisement

घटना 29 जुलाई को बरेली के हाफ़िज़गंज गांव में हुई है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी शराबी है और उसने रेप के वक़्त भी शराब पी रखी थी. उसकी पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है. वो बुजुर्ग महिला के पड़ोस में रहता है. पुलिस ने बताया कि उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक़, महिला अल्पसंख्यक समुदाय से है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने बताया कि पति और बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी. महिला के भाई और भाभी पड़ोस में रहते हैं. महिला की बहू भी उन्हीं के साथ रहती है.

Advertisement

एडिशनल SP मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया,

SHO हाफ़िज़गंज को शिकायत मिली कि एक 85 साल की महिला के साथ स्थानीय ग्रामीण ने बलात्कार किया है, जिससे महिला की मौत हो गई. हमने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट का इंतज़ार है.

महिला की बहू के मुताबिक़, जब वो दोपहर 1 बजे के करीब बुजुर्ग पीड़िता के घर गई तो राकेश को अपनी सास के साथ रेप करते देखा. इससे वो दंग रह गई और चिल्लाने लगी. SSP अनुराग आर्य ने आगे बताया,

Advertisement

ख़बर मिलने के बाद अधिकारियों ने गांव का मुआयना किया है. बुजुर्ग मृतका की भाभी की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज की गई है. जल्द ही इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी. गांव के लोग नाराज़ हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.

आरोपी राकेश के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 333 (चोट पहुंचाने के इरादे से घर में जबरन घुसना) और 66 (बलात्कार के कारण मौत) के तहत केस दर्ज किया गया है. एक पैनल को महिला के पोस्टमॉर्टम का जिम्मा सौंपा गया है. एक स्थानीय निवासी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि गांव के वालों ने ही राकेश को पकड़ा. पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की गई. वो ज़्यादातर समय नशे में रहता है.

वीडियो: UP में रेप केस पीड़िता के पति से पूछे ऐसे घिनौने सवाल, ऑडियो वायरल!

Advertisement