The Lallantop

ट्रेन में सोने पर अड़ी महिला, TTE से कहा- 'पुलिस में हूं, एक फोन से हिल जाओगे'

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 26 अक्टूबर को वायरल हुआ. करीब 6 मिनट का ये वीडियो किस ट्रेन का है, ये तो साफ नहीं है. लेकिन ये किसी रिजर्व्ड कोच में शूट किया गया लगता है.

Advertisement
post-main-image
महिला ने TTE पर दूसरे पैसेंजर को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

ट्रेन का सफर कभी रोमांचक लगता था. लेकिन आजकल अक्सर ये झगड़ों का मैदान बन जाता है. बुकिंग का दंभ, सीट का लालच और थोड़ी सी बेअदबी. बस यही 'सामान' काफी है एक वायरल 'डिश' बनाने के लिए. सही पकड़े हैं! एक ट्रेन कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एक महिला TTE से लेकर दूसरे पैसेंजर तक को धमकी देती हुई दिखी. दावा किया कि वो पुलिस वाली है, फैमिली रेलवे-पुलिस में सेट है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 26 अक्टूबर को वायरल हुआ. करीब 6 मिनट का ये वीडियो किस ट्रेन का है, ये तो साफ नहीं है. लेकिन ये किसी रिजर्व्ड कोच में शूट किया गया लगता है. शुरुआत होती है एक महिला से, जो अपनी बेटी के लिए सीट बदलने की बात पर उतारू है. दूसरे पैसेंजर ने आपत्ति जताई, तो महिला भड़क गई. वीडियो की शुरुआत में महिला कहती है, "अरे चुप रहो यार आप, दिमाग खराब कर रखा है फालतू का." फिर जोश में आकर वो बोलती है, “तुमसे ज्यादा हैसियत रखती हूं मैं.”

तभी एंट्री हुई TTE की. वो बोला, “अरे मैडम आपकी तो गाड़ी खरीदने की हैसियत होगी. आप सामने वाले पैसेंजर को धमका रही हैं.”

Advertisement

वीडियो पर गौर करने से लगता है कि महिला दिन में सीट पर लेटने की बात पर अड़ी थी. लेकिन सीट का झगड़ा निपट न सका. महिला बोली, “साढ़े चार बजे से हम ट्रेन में बैठे हैं, 10 बजे तक हम बैठकर ही सफर करेंगे क्या? तो फिर 1100 रुपये हमने किस बात के दिए.”

TTE ने शांत स्वर में समझाया,

"जो रेलवे का नियम है, उसी के तहत यात्रा करनी पड़ेगी. हल्ला करने से कुछ नहीं होगा. रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सो सकती हैं."

Advertisement

लेकिन महिला नहीं मानी. उसने धमकी की बौछार कर दी,

"मैं पुलिस में हूं, मेरा सारा परिवार DR और DRM में है. अभी एक फोन करूंगी न, सब हिल जाओगे."

लेकिन TTE साहब भी गजब निकले. वो न हिले और तंज किया,

"हां, हिला दीजिए रेल को!"

महिला ने TTE पर दूसरे पैसेंजर को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया. थोड़ी देर बाद वो अचानक रोने लगी. इतने में ही उसने किसी को कॉल लगाया और फोन पर भी चिल्लाने लगी. TTE ने उनसे शांत रहने को भी बोला. आगे क्या हुआ, इसकी अपडेट नहीं है.

फिलहाल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा,

“सरकारी अधिकारी हमेशा अपने महकमे का रौब बताते हैं.”

x
X पर कमेंट.

संजय नाम के X यूजर ने लिखा,

“ऐसी परिस्थिति में अगले स्टेशन पर गाड़ी रोक कर RPF को बुला कर पैसेंजर को नीचे उतार देना चाहिए.”

X
X पर कमेंट.

जय केसरी ने लिखा,

“वाह रे गुरूर, किसी बड़े पापा की परी है शायद, सवाल ये है की इनकी स्वयं की कितनी हैसियत है.”

X
X पर कमेंट.

बता दें कि रेलवे के नियम साफ हैं, रिजर्व्ड कोच में बिना टिकट घुसो, तो फाइन या डिबोर्ड. TTE का काम मुश्किल है. हर बार दबाव, कभी रिश्वत का लालच. लेकिन इस वीडियो में TTE ने स्टैंड लिया, बिना ऊंच-नीच किए. 

अब सवाल ये है कि हम 'एडजस्ट' कल्चर से कब बाहर निकलेंगे? क्या ट्रेनें हमेशा ऐसे ड्रामे का स्टेज बनी रहेंगी?

वीडियो: बिहार छठ मनाने लोग घर जा रहे थे, रेलवे कर्मचारी ने क्या अनाउंसमेंट किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ?

Advertisement