The Lallantop

शेख हसीना के बाद बांग्लादेश के CJI भी इस्तीफा देने को मजबूर, प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे का अल्टीमेटम दिया

बांग्लादेश में सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है. और वे चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी छात्रों ने चीफ जस्टिस को पद छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने चीफ जस्टिस को पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है.

शेख हसीना के बाद अब बांग्लादेश के चीफ जस्टिस भी इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर शेख हसीना के बाद वहां के चीफ जस्टिस आ गए हैं. उन्होंने चीफ जस्टिस सहित सभी जजों की इस्तीफे की मांग की. सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया है. इनमें अधिकतर छात्र हैं. वे तत्काल चीफ जस्टिस की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने चीफ जस्टिस को पद छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया. ऐसी खबरें है कि चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट परिसर भागना पड़ गया. 

Advertisement

जमुना टीवी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों से अल्टीमेटम मिलने के बाद चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन इस्तीफा देने के लिए सहमत हो गए हैं. उन्हें पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी के रूप में देखा जाता है.

दरअसल, चीफ जस्टिस ने हाल में गठित अंतरिम सरकार के सलाह के बिना फुल कोर्ट मीटिंग बुलाई थी. जिसके चलते प्रदर्शनकारी भड़क गए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एक साजिश का हिस्सा हैं. तनाव बढ़ने पर फुल कोर्ट मीटिंग रद्द कर दी गई. लेकिन नाराज छात्रों ने घेराबंदी जारी रखी. और चीफ जस्टिस को पद छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया.

Advertisement

सरकारी नौकरी में आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में छात्रों का ये विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. एक महीने से अधिक से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में कम से कम 450 लोग मारे गए हैं. इस विरोध प्रदर्शन के कारण शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा. जिसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गठन हुआ है.

ये भी पढ़ें - शेख हसीना के भारत में रहने पर बोले बांग्लादेशी नेता- ‘भारत को सिर्फ उनसे ही संबंध नहीं रखना चाहिए’

बांग्लादेश में 8 अगस्त को नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया. संविधान के अनुसार 90 दिनों के भीतर चुनाव कराए जाने चाहिए. हालांकि अंतरिम सरकार के चीफ मुहम्मद यूनुस और राष्ट्रपति की ओर से अभी चुनाव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश में आंदोलन करने वाले छात्रों का क्या होगा? शेख हसीना की वापसी होगी?

Advertisement