बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में स्थित श्री श्री पगल शंकर इस्कॉन मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. यहां चोरों ने 26 जनवरी की सुबह मंदिर में घुसपैठ की और 14 मूर्तियां समेत दान पेटी उठा ले गए. साथ ही भगवान की मूर्ति को पहनाए जाने वाले तमाम सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा चोरों ने पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी नहीं छोड़ी.
बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में चोरी, दान पेटी समेत सारी मूर्तियां उठा ले गए चोर
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि चोरी हुई 14 मूर्तियों में से छह पीतल की और आठ पत्थर की थीं।. चोरी हुई दूसरी चीजों में एक चांदी का जूता, एक बांसुरी, पीतल के बर्तन, एक हारमोनियम, एक बाल्टी, एक पीतल की सीट, पीतल के गिलास और दो दान पेटियों से कैश शामिल है.


बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो के मुताबिक, नासिरनगर सू-डिस्ट्रिक्ट के मंदिर में यह घटना 26 की सुबह 2 बजे से 3 बजे के बीच हुई. चोरों ने मंदिर परिसर के अंदर बने पांच कमरों के ताले तोड़ दिए. मंदिर के पुजारी ने इस घटना पर दुख और नाराजगी जताते हुए कहा,
हमारा क्या कसूर है? हमें बार-बार ऐसी यातना क्यों दी जा रही है? हम सुरक्षित महसूस नहीं करते.
इस घटना का पता 26 की सुबह ही करीब 4 बजे चला, जब मंदिर के पुजारी आदि शिष्य मंगल आरती करने के लिए मंदिर आए. उन्होंने देखा कि मुख्य गेट पर ही कई ताले टूटे हुए थे. उन्होंने मंदिर के सर्विस चीफ सुखदा बलराम दास को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अगले दिन 27 जनवरी की सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया.
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि चोरी हुई 14 मूर्तियों में से छह पीतल की और आठ पत्थर की थीं।. चोरी हुई दूसरी चीजों में एक चांदी का जूता, एक बांसुरी, पीतल के बर्तन, एक हारमोनियम, एक बाल्टी, एक पीतल की सीट, पीतल के गिलास और दो दान पेटियों से कैश शामिल है. पुजारी ने बताया कि दान पेटी से करीब 20,000 टका, सोने के गहने, एक पानी की मोटर और दो दान पेटियां भी चोरी हुई हैं. इस घटना पर वहीं की एक और निवासी, शिल्पा रानी मालाकार ने कहा,
मैं कल माधवपुर में थी. जब मैं वापस आई, तो मैंने देखा कि मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था. करीब 20,000 टका कैश और सोने के गहने लूट लिए गए. मेरा कोई पति या बच्चे नहीं हैं. मैं भगवान की सेवा करती हूं.
वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस सुपरिटेंडेंट शाह मुहम्मद अब्दुर रऊफ ने बताया कि मूर्तियां ग्रिल काटकर चुराई गईं हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि मामला दर्ज किया जा रहा है. एसपी के मुताबिक इस केस पर कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं.
वीडियो: बांग्लादेश में दो और हिन्दू की हत्या, आरोपी ऑटो रिक्शा लेकर फरार हो गए













.webp?width=275)






