The Lallantop

बांग्लादेश ने भारत में वीजा सेवाएं बंद कीं, हाई कमीशन के आगे नोटिस चिपकाया

बांग्लादेश के इस कदम के पीछे ‘अपरिहार्य परिस्थितियां’ बताई गई हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे की असल वजह हाल ही में दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा चिंताएं हैं. बांग्लादेश की ओर से दावा किया गया था कि 20 दिसंबर की देर रात नई दिल्ली स्थित उनके उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में सभी तरह की कांसुलर और वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. (ANI, India Today)

भारत और बांग्लादेश (India Bangladesh Relation) के कूटनीतिक रिश्ते बिगड़ते दिख रहे हैं. बांग्लादेश ने नई दिल्ली (New Delhi) स्थित अपने उच्चायोग (High Commission) में सभी तरह की कॉन्सुलर (Consular) और वीजा सेवाओं (Visa Services) को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है. अगरतला स्थित असिस्टेंट हाई कमीशन में भी वीजा सेवा निलंबित कर दी गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एनएनआई के मुताबिक नई दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया है. इस पर लिखा है, 

अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग से सभी कॉन्सुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं. किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद है.

Advertisement

बांग्लादेश के इस कदम के पीछे ‘अपरिहार्य परिस्थितियां’ बताई गई हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे की असल वजह हाल ही में दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा चिंताएं हैं. बांग्लादेश की ओर से दावा किया गया था कि 20 दिसंबर की देर रात नई दिल्ली स्थित उनके उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे. हालांकि भारत सरकार की ओर से बताया गया कि इस प्रदर्शन में कुछ लोग शामिल थे और वो उच्चायोग से काफी दूर थे तभी पुलिस ने उनको रोक दिया था.

भारत पहले ही ले चुका है इस तरह का एक्शन

कूटनीतिक जानकारों की मानें तो बांग्लादेश का यह कदम भारत द्वारा पिछले हफ्ते और इस हफ्ते की शुरुआत में की गई कार्रवाई की प्रतिक्रिया हो सकती है. भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खुलना और राजशाही जैसे शहरों में अपनी वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थी. वहीं 21 दिसंबर को चटगांव स्थित भारतीय वीजा कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया. भारत सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा,

Advertisement

 चटगांव में वीजा से जुड़ी सभी सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी. वीजा आवेदन को खोलने का फैसला सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा.

बांग्लादेशी कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं हैं. वहां लगातार भारत उच्चायोग को निशाना बनाया जा रहा है. राजधानी ढाका के बाद चटगांव स्थित वीजा कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था. वहां भीड़ उग्र हो गई और इमारत पर पथराव किया था. भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने बांग्लादेश में अपनी सेवाएं सीमित कर दी हैं.

रिश्तों में लगातार आ रही कड़वाहट 

भारत और बांग्लादेश के बीच ‘सोनेरी चैप्टर’ (स्वर्णिम दौर) कहे जाने वाले रिश्ते अब दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. शेख हसीना सरकार की विदाई के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों ने भारत में चिंता पैदा की है. वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का रुख भी भारत को लेकर काफी आक्रमक रहा है.

ये भी पढ़ें - उस्मान हादी के बाद बांग्लादेश में एक और छात्रनेता पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों ने सिर में मारी गोली

दिल्ली में वीजा सेवाएं बंद करने का असर उन हजारों भारतीयों नागरिकों और व्यापारियों पर पड़ेगा जो बांग्लादेश की यात्रा करने की तैयारी में हैं. साथ ही यह कदम उन बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भी परेशानी खड़ा करेगा जो भारत में मौजूद हैं और उन्हें अपने उच्चायोग से सहयोग की जरूरत है. 

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले, हालात पर क्या बोलीं शेख हसीना?

Advertisement