“30 अप्रैल 2021 को आनंद और मैंने परिवार, कुछ करीबी दोस्तों और ऊपर वाले की मौजूदगी में अपनी दोस्ती को शादी में बदल दिया. अब जैसे-जैसे हमारे इर्द-गिर्द ज़िंदगी अनलॉक हो रही है, हमने सोचा कि इस खुशी को भी आपके साथ अनलॉक किया जाए.”
अंगीरा और आनंद को बधाई देने वालों में गजराव राव, कटरीना कैफ, अदा शर्मा शामिल रहे. इनके अलावा सोहा अली खान पटौदी ने लिखा -
"आप दोनों को बधाई. हमेशा खूब सारी खुशियां मिलें."लक्ष्य कोचर ने लिखा -
"आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. बधाई. ज़िंदगी में खुशियां रहें."गुलशन देवैया ने लिखा कि दोनों लव बर्ड्स को बधाई. इनके अलावा नेहा धूपिया, सुमित व्यास, मानवी गागरू, गौहर खान ने भी दोनों को बधाई दी.
कुछ ही दिनों में बॉलीवुड से आई ये दूसरी गुड न्यूज़ है. हाल ही में 4 जून को एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी शादी की थी. उनकी सादी और खूबसूरत पहाड़ी कल्चर वेडिंग की काफी चर्चा भी रही थी. यामी ने डायरेक्टर, राइटर आदित्य धर से शादी की है. ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को आदित्य ने ही डायरेक्ट किया था. इस बात की जानकारी देते हुए यामी ने कहा था कि बहुत ही इंटिमेट सेरेमनी हुई, केवल परिवार के ही लोग मौजूद थे. यामी की सिंपल, खूबसूरत तस्वीरें काफी चर्चा में भी रही थीं. दरअसल, इन सबमें यामी काफी सिंपल दिख रही थीं.