बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल टास्ट फोर्स ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया. वह पिछले तीन दिनों से फरार चल रहा था. एसटीएफ की टीम आरोपी धीरेंद्र को बलिया लेकर जाएगी. इसके बाद उसे बलिया पुलिस को हैंडओवर करेगी. इसके साथ ही दो और नामजद आरोपी संतोष यादव और अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह के अलावा अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें से पांच नामजद हैं.
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से पकड़ा. बलिया पुलिस को हैंडओवर करेगी.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. पुलिस ने पहले इन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा था, जिसे बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दिया गया था.
क्या है मामला?
बलिया ज़िले के रेवती थाना इलाके के तहत दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर की दोपहर सरेआम फायरिंग हुई. एक आदमी की मौत हो गई. आधा दर्जन घायल हो गए. ये सब हुआ SDM, CO और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में. गोलीबारी में मरने वाले का नाम जयप्रकाश पाल है. गोलियां चलाने का आरोप बीजेपी से जुड़े धीरेंद्र प्रताप सिंह और उनके समर्थकों पर लगा. धीरेंद्र सिंह बेरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है. पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी और घटना के दौरान मौजूद SDM, CO और बाकी 11 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए थे.
वहीं खबर है कि विधायक सुरेंद्र सिंह को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया है. बताया जा रहा है कि विधायक सुरेंद्र सिंह को अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया है.