The Lallantop

बजरंग पूनिया पर NADA ने लगाया बैन, जानिए डोप टेस्ट से जुड़ा ये मामला क्या है

टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले रेसलर Bajrang Punia पर NADA ने फिर से अस्थाई तौर पर बैन लगा दिया है. रेसलर को भेजे गए नोटिस में 11 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है. आखिर हुआ क्या था?

post-main-image
बजरंग पूनिया की बढ़ी मुश्किलें (PTI)
author-image
नितिन कुमार श्रीवास्तव

भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले रेसलर पर नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने फिर से अस्थाई तौर पर बैन लगा दिया है. 10 मार्च को सोनीपत में ट्रायल्स के दौरान बजरंग ने यूरिन सैंपल देने से इनकार कर दिया था. इसके चलते उनपर ये एक्शन लिया गया है.

इससे पहले NADA ने 23 अप्रैल को पूनिया पर एक साल तक का प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि इस जून के महीने में उनका निलंबन अनुशासनात्मक पैनल द्वारा रद्द कर दिया गया था. रेसलर को तब नोटिस जारी नहीं किए जाने की वजह से उनका निलंबन रद्द हुआ था. हालांकि इस बार NADA ने निलंबन के साथ-साथ बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी किया है. नोटिस के खिलाफ जवाब देने के लिए बजरंग पूनिया के पास 11 जुलाई तक का समय है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग के वकील विष्णुपत सिंगानिया ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है. बजरंग के वकील ने इंडिया टुडे को बताया,

“हमें नोटिस मिला है और हम इसका जवाब जरूर देंगे. पिछली बार भी हम सुनवाई में शामिल हुए थे और इस बार भी अपना जवाब दाखिल करेंगे. उन्होंने (बजरंग ने) कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए हम लड़ाई लड़ेंगे.”

नोटिस में क्या है?

बजरंग को NADA की तरफ से जो नोटिस मिला है, उसमें लिखा गया है,

“DCO ने आपको डोप टेस्ट के लिए यूरिन सैम्पल देने को कहा था. DCO की तरफ से कई अनुरोध किए जाने के बाद भी आपने सैंपल प्रदान नहीं किया. करीब दो महीने पहले डोप टेस्ट के लिए एथलीट का सैम्पल इकट्ठा करना था. सैम्पल देने से इनकार के बाद NADA के DCO ने आपको इसके परिणामों के बारे में बताया था. इसलिए आपको अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है.”

ट्रायल्स में हारे थे बजरंग पूनिया

नेशनल ट्रायल्स की बात करें तो बजरंग को इस साल मार्च में ट्रायल्स के दौरान हार का सामना करना पड़ा था. 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग के सेमीफाइनल में बजरंग को रोहित कुमार ने हरा दिया था. 65 किलोग्राम भारवर्ग के पहले राउंड में बजरंग पूनिया का सामना रविंदर से हुआ. ये मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा. हालांकि मैच के दौरान रविंदर को वॉर्निंग मिली थी. इस वजह से बजरंग को विजेता घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें: बजरंग और साथी पहलवानों, तुम्हें प्रदर्शन नहीं करना था!

सेमीफाइनल में बजरंग का सामना रोहित कुमार से हुआ. ये मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा. इस मुकाबले में रोहित ने बजरंग को 9-1 से  हरा दिया. मैच हारने के बाद पूनिया तुरंत ही एकेडमी से बाहर चले गए. उन्होंने तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले में भी हिस्सा नहीं लिया. साथ ही वो नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) को डोप सैम्पल दिए बिना ही बाहर चले गए थे. इन ट्रायल्स का आयोजन सोनीपत के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) एकेडमी में हुआ था. 

वीडियो: संजय सिंह वाली WFI बॉडी सस्पेंड होते ही बजरंग, गीता, विनेश फोगाट क्या बोले?