The Lallantop

स्टाइलिश अलॉय, शानदार लाइट... लड़के ने अपनी प्लेटिना को बना दिया स्पोर्ट्स बाइक!

बहुत खर्चा कर दिया!

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

कुछ लोगों को अपनी गाड़ी मोडिफाई कराने का बहुत शौक होता है. फिर वो कार हो, बाइक हो या ऑटो. लोग उनकी कीमत से ज्यादा खर्चा तो उसे मोडिफाई कराने में कर देते हैं. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज (Social Media Viral Videos) सामने आते रहते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया (Bajaj Platina Modified Like A Sports Bike Viral Video) पर देखा जा रहा है. इसमें एक लड़के ने अपनी बजाज प्लेटिना बाइक को ऐसा मोडिफाई करवाया है कि देखने वाले देखते रह गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लड़के ने अपनी प्लेटिना बाइक को एकदम ब्लैक रंग में रंगा दिया. स्टाइलिश वील्स,गजब की हेडलाइट्स से प्लेटिना का लुक ही बदल गया. रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली बाइक को मोडिफाई करके लड़के ने एक स्पोर्ट्स बाइक का लुक दे दिया है. वीडियो राजस्थान का है और ये लाखों बार देखा जा चुका है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

Advertisement

वीडियो काफी वायरल है और लोग इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि भाई ने तो काफी खर्चा कर दिया है. कुछ ने लिखा कि इसे कहां से मोडिफाई कराया है. उन्हें भी मोडिफाई कराना है.' एक ने लिखा कि इस लड़के ने तो बाइक का हुलिया ही बदल दिया.' 

इससे पहले भी ऐसे कई सारे वीडियोज वायरल हुए हैं. एक ड्राइवर ने अपने ऑटो को मोडिफाई करवाकर उसे लग्जरी कार सा बना दिया था. ऑटो में सनरूफ सिस्टम, कम्फर्टेबल सीटें, शानदार लाइटिंग के अलावा भी ढेर सारी खूबियां थीं. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. कुल मिलाकर लोगों को प्लेटिना का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: मुनव्वर फारुकी स्टार स्पोर्ट्स के IPL शो में आए, स्टैंडअप कॉमेडी पर बवाल, बायकॉट की मांग

Advertisement